
औरंगाबाद।डॉक्टर डे के अवसर पर शहर के ब्लॉक मोड़ के समीप स्थित रोटरी क्लब भवन में शनिवार की शाम रोटरी क्लब द्वारा इंस्टालेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह, आईएमए की सचिव डॉ शोभा रानी,अजीत कुमार सिंह, नए अध्यक्ष मरगूब आलम, सचिव अविनाश चौहान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर की।
इस दौरान 2023-24 के लिए अध्यक्ष पद के लिए मरगूब आलम,सचिव के लिए अविनाश सिंह चौहान एवं कोषाध्यक्ष के लिए अंशुल कुमार खेमका के नामों की घोषणा की गई।जिसका करतल ध्वनि से स्वागत किया गया।इस अवसर पर क्लब के पूर्व अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह ने नए अध्यक्ष का कॉलर चेंज किया तथा सभी नव चयनित पदाधिकारियों को रोटरी क्लब के नीतियों एवं सिद्धांतों की शपथ दिलाई।
इस मौके पर नव मनोनित अध्यक्ष,सचिव एवं कोषाध्यक्ष ने सबके सहयोग के साथ सामाजिक कार्यों को ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक करने के साथ साथ रोटरी क्लब के उत्थान के प्रति संकल्पित हुए।
कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर्स डे के अवसर पर डॉ चंद्रशेखर प्रसाद,डॉ धनंजय,डॉ ओमप्रकाश,डॉ बी किशोर, डॉ आर एस गुप्ता,डॉ शोभा रानी,डॉ रवि रंजन,डॉ मनोज शर्मा को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर रेडक्रॉस सचिव दीपक कुमार, लोक जनशक्ति पार्टी (आर) के संसदीय दल के प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह, महमूद आलम, कृष्णा सिंह, खान इमरोज, सिकंदर हयात, छोटू चौधरी, अभिषेक आनंद, मनोज कुमार सिंह, पिंटू सिंह, विवेक सिंह, धीरज अजनबी, अमरेंद्र सिंह, सुधीर सिंह, राहुल विक्रम एवम समस्त रोटरी के सदस्य के साथ साथ रोटरी क्लब महिला विंग इनरव्हील पहल की अध्यक्ष पम्मी सिंह, सचिव कंचन गुप्ता उपस्थित रही।