
औरंगाबाद। औरंगाबाद के वार्ड नंबर 13 स्थित मिनी बीघा के समीप मुख्य सड़क पर सोमवार को ट्रांसफार्मर के निकले अर्थिंग तार के संपर्क में आने से एक दुधारू गाय की मौत हो गई। इस संबंध में वार्ड 13 के वार्ड पार्षद धर्मेंद्र पासवान ने बताया कि यह पूरी तरह से बिजली विभाग की लापरवाही है। यदि ऐसा ही रहा तो इससे भी बड़ा हादसा यहां कभी भी हो सकता है।उन्होंने कहा कि मृत गाय मुहल्ले के ही एक पशुपालक की है जो प्रतिदिन सुबह शाम मिलाकर 8 किलो दूध देती थी।
जिससे पशुपालक अपने बच्चों की परवरिश करते थे।मगर हादसे के बाद उनकी कमर टूट गई है।परंतु विभाग संवेदनहीन हो चुका है और उनको ऐसे घटनाओं से कोई फर्क नहीं पड़ता। श्री पासवान ने बताया कि इसकी सूचना कई बार बिजली विभाग को दी गई लेकिन वहां के अधिकारी कान में तेल डालकर सोए हुए हैं।उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर से निकले अर्थिंग तार को खुले में छोड़ दिया गया है। जिससे हमेशा करंट प्रवाहित होते रहता है और यही कारण है कि दुधारू गाय उधर गई और करंट की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई।
श्री पासवान ने चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि बच्चे भी बराबर खेलने के क्रम में इधर से गुजरते हैं जिससे हादसे की संभावना बनी रहती है।यानी कि लोग यहां डेंजर जोन में है। श्री पासवान ने कहा कि टिकरी मोड़ से लेकर बाईपास तक सड़क के ऊपर जो भी तार गुजरे हुए हैं पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं।जो कभी भी बरसात में चलने वाले तेज हवा के कारण टूटकर गिर सकता है और यदि ऐसा हुआ तो बड़े हादसे को कोई नहीं टाल सकता।
जानकारी के बाद भी उदासीनता एवं अकर्मण्यता की स्थिति बनी हुई है। उन्होंने बताया कि यदि हालत यही रहेगी तो कभी भी स्थानीय लोग आक्रोशित होकर बिजली विभाग के विरोध सड़क पर उतरकर आंदोलन को मजबूर होंगे।