औरंगाबादराजनीति

बर्बर और अलोकतांत्रिक हो चुकी है बिहार सरकार–रामानुज

औरंगाबाद। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं पूर्व उपाध्यक्ष जिला बीस सूत्री रामानुज पाण्डेय एवं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी कृष्ण बल्लभ प्रसाद सिंह ने गुरुवार को संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि नीतीश कुमार की सरकार भ्रष्टाचार की पोषक, अलोकतांत्रिक तथा बर्बर हो चुकी है।

नीतीश कुमार हो रहे अपने राजनीतिक पतन के कारण अपना आपा खो चुके हैं इनकी सरकार शासन और जनता के बीच अपना इकबाल भी खो चुकी है। गुरुवार को जिस प्रकार से पटना में सरकार के गलत नीतियों के विरुद्ध शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे भाजपा के हजारों कार्यकर्ताओं पर पटना पुलिस ने जिस बर्बरता से डंडे और वाटर कैनन का उपयोग किया है।

जिसमें हजारों कार्यकर्ता घायल हुए एवं जहानाबाद भाजपा के जिला महामंत्री की मौत हो गई यह मौत नहीं बल्कि सरकार के द्वारा की गई दंडात्मक कार्रवाई के माध्यम से “लोकतंत्र की हत्या” है लोकतंत्र में सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन करने का, धरना देने का एवं अपनी बात रखने का पूर्ण अधिकार सभी को है
लेकिन भ्रष्टाचार का बचाव करने वाली ,माफियागिरी और अपराध को प्रदेश में बढ़ावा देने वाली मौजूदा महागठबंधन की सरकार के अल्पमत के दल के नेता और एक विफल मुख्यमंत्री जिस प्रकार से अपने राजनीतिक भविष्य को अंधकार में होता देख रहे हैं।

उससे विचलित होकर कहीं ना कहीं यह अपना आपा खो चुके हैं।गुरुवार को इन्होंने पटना की सड़कों को भाजपा कार्यकर्ताओं और बिहार प्रदेश के संवेदनशील जनता के रक्त से सड़कों को लाल कर दिया है।नीतीश कुमार जी बिहार की धरती क्रांति की धरती है और इस क्रांति की धरती पर बिहारियों के जब जब भी खून सड़कों पर गिरे हैं परिवर्तन हुए हैं और बिहार में भी आज जिस प्रकार से आपने रक्तपात कराने का काम किया है इसका परिणाम अवश्य होगा और उसका प्रतिउत्तर बिहार की जनता निश्चित रूप से देगी बिहार से भ्रष्टाचार और अहंकार दोनों का ही अंत अवश्यंभावी है।

आप सभी चाहे जितने बड़े से बड़े गठबंधन बना लें लेकिन देश की जनता और बिहार की जनता अब भ्रष्टाचार, परिवारवाद जातिवाद और क्षेत्रवाद इन सारे विषधरवादी दलों को जड़ से समूल नष्ट करेगी और बिहार जो जंगलराज से निकलकर आगे बढ़ रहा था आपने पुनः उसी जंगलराज को प्रश्रय देने का काम किया है और उसी को संरक्षण देने के लिए आज आपने पटना के सड़कों पर जो रक्तपात मचाया है।

उसका जवाब आपको 24 और 25 में जरूर मिलेगा और आप बहुत जल्द इतिहास के पन्ने में सिमट कर रह जाएंगे।हम मांग करते हैं कि तत्काल देश के गृह मंत्री एवं बिहार के महामहिम राज्यपाल इस पूरी घटना की जांच कराएं एवं इस भ्रष्ट निक्कमी सरकार को बर्खास्त करें एवं इस घटना में जिस कार्यकर्ता की नृशंस हत्या हुई है उसके परिवार के प्रति संवेदना एवं उसके भविष्य के प्रति अपनी निष्ठा प्रकट करें तथा उसके परिवार को हर संभव शीघ्र संबल प्रदान करें।

पूरे बिहार के एक एक भाजपा कार्यकर्ता की संवेदना अपने बलिदानी कार्यकर्ता के परिजनों के साथ है।भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता आजादी के बाद से देश की एकता अखंडता से लेकर आपातकाल में लोकतंत्र की रक्षा तक अपने प्राणों की आहुति देने में कभी पीछे नहीं रहे हैं और हर उस आंदोलन में देश की जनता ने जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़ा होने का काम किया है और उसका परिणाम हुआ है कि देश में परिवर्तन हुआ है।

इस बार भी देश में प्रचंड बहुमत से पुनः देश की राष्ट्रवादी मोदी सरकार प्रचंड बहुमत से आना भी तय है और बिहार से भ्रष्टाचार और तानाशाही कुशासन का जाना भी तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इसे भी पढ़ें

Back to top button

You cannot copy content of this page