
औरंगाबाद। बीते रविवार की शाम शहर के बराटपुर मुहल्ले में एक निजी शिक्षक की फंदे से लटकी लाश पुलिस ने बरामद की।वही उसी कमरे से पुलिस ने एक सुसाइड नोट जिसमें ‘बबलू सर फिजिक्स के कारण मैं गया’ लिखा हुआ था वह भी बरामद किया गया।इस मामले में मृतक अंग्रेजी शिक्षक शंभु गुप्ता के भाई झारखण्ड के हरिहरगंज निवासी धीरज गुप्ता ने फिजिक्स के शिक्षक बबलू और एक और अंग्रेजी के शिक्षक भरत को नामजद बनाते हुए हत्या की प्राथमिकी दर्ज की थी।
प्राथमिकी दर्ज के बाद गुरुवार को हरिहरगंज वैश्य जागृति मंच की तरफ से मृतक के भाई ने इस मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी से मुलाकात की।मृतक के भाई ने बताया कि उनके भाई की हत्या एक साजिश के तहत की गई है क्योंकि उसकी प्रसिद्धि एवं पढ़ाने की तकनीक से अन्य कोचिंग संचालक ईर्ष्या करते थे।मामले में एसपी ने बताया कि मृतक ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई है।इसका अभी तक खुलासा नही हो सका है लेकिन पुलिस जांच में जुटी हुई है।शीघ्र ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।