
औरंगाबाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में मंगलवार को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर प्राधिकार द्वारा वृहत पैमाने पर तैयारियां प्रारम्भ कर दी गयी है। जिसके अन्तर्गत विभिन्न विभागों के साथ बैठक आयोजित कर जिम्मेवारियां सौंपी जा रही है। इसी कड़ी में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सभागार में औरंगाबाद जिले के महत्वपूर्ण बैंक से सम्बन्धित पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित किया गया। इस बैठक में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के सचिव श्री प्रणव शंकर ने उपस्थित सभी बैंक पदाधिकारियों को ऋण वादों के निस्तारण की जिम्मेवारियां दी।
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के सचिव प्रणव शंकर के अनुसार आगामी 9 सितंबर को आयोजित होनेवाली राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक़ ऋण से सम्बन्धित वादों के निष्पादन के लिए औरंगाबाद जिले के विभिन्न बैंक के पदाधिकारियों के साथ अपने प्रकोष्ठ में बैठक आयोजित करते हुए बैंक ऋण से सम्बन्धित वादों के निस्तारण में लचीला रूख अपनाने का निर्देश दिया। जिससे कि अधिक से अधिक लोग अपने पुराने ऋण वादों को राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण कराने में सफल हो सके। सचिव प्रणव शंकर द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए सभी बैंक से जुड़े पदाधिकारियों को अभी से ही पुर्ण प्रयास करने का निर्देश दिया जिससे कि अधिक से अधिक लोगो का इसका लाभ प्राप्त हो।
अग्रणी बैंक प्रबन्धक उपेन्द्र चतुर्वेदी ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक अपने स्तर से लक्ष्य निर्धारित किया है कि अधिक से अधिक लोगो तक बैंक से सम्बन्धित नोटिस पंहुचे जिससे कि निस्तारण भी लक्ष्य के अनुसार संभव हो सके। उन्होंने कहा कि जहां तक संभव हो ऋण प्राप्तकर्ताओं को लाभ प्रदान करते हुए ऋण वादों के निस्तारण की कार्रवाई की जायेगी। भारतीय स्टेट बैंक के प्रबन्धक विकास कुमार सिन्हा ने बताया कि बैंक ऋण वादों को राष्ट्रीय लोक अदालत में निष्पादन के पूर्व बैंक द्वारा पक्षकारो से कान्सेलिंग की कार्रवाई की जायेगी जिससे कि ज्यादा से ज्यादा ऋण वादों का निस्तारण संभच हो सके।
इसी प्रकार अलग-अलग बैंक के पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने बैंक से सम्बन्धित ऋण वादों में अधिक से अधिक पक्षकारो को नोटिस तामिला कराये जाने का आश्वाष्सन दिया गया। इस बैठक में वरिष्ठ प्रबन्धक पंजाब नेशनल बैंक अरविन्द कुमार, प्रबन्धक दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक प्रवीण कुमार, प्रबन्धक जिला सहकारिता बैंक के साथ-साथ अन्य बैंक के बैंक प्रबन्धक द्वारा अपने-अपने बैंक में राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर अधिक से अधिक नोटिस तैयार करने की कार्रवाई प्रारम्भ करने की जानकारी उपलब्ध करायी गयी।
सचिव द्वारा बैंक से सम्बन्धित बैठक में संतोष जाहिर करते हुए बताया गया कि विगत कई राष्ट्रीय लोक अदालत में पूर्व तैयारियों को लेकर अच्छा परिणाम मिला है।उससे सीख लेते हुए प्राधिकार ने आगामी 09 सितम्बर 2023 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु तैयारियों का सुफल प्राप्त होगा। बैंक से सम्बन्धित पदाधिकारियों को बताया गया कि आप ऋण वादों से सम्बन्धित पक्षकारो को तामिला कराये जाने वाले नोटिस तैयार करने की कार्रवाई प्रारम्भ कर दें ताकि ज्यादा से ज्यादा वादों का निष्पादन कराया जा सके।सचिव ने आगे बताया कि प्राधिकार ने व्यवहार न्यायालय, औरंगाबाद और अनुमण्डलीय व्यवहार न्यायालय, दाउदनगर मे सम्बन्धित न्यायालयों को सुलहनीय वादों को चिन्ह्ति कर पक्षकारों को नोटिस एवं जानकारी देने हेतु विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है।
सचिव द्वारा यह भी बताया कि जो पक्षकार एवं सम्बन्धित लोग अपने वादों का निष्पादन आगामी 09 सितम्बर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में करवाना चाहते हैं वे स्वयं अथवा अपने अधिवक्ता के माध्यम से सम्बन्धित न्यायालय या किसी भी कार्य दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार में सम्पर्क स्थापित कर विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए अपना आवेदन दे सकते हैं जिससे कि सम्बन्धित वाद को निष्पादन हेतु अग्रेत्तर कार्रवाई किया जा सके।