
नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नं 23 स्थित न्यू काजी मुहल्ला में बुधवार की रात मोहर्रम के दौरान फतेहा का शिरनी बांटने को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना घटी. इस घटना के पांच लोग जख्मी हो गए.
जख्मियों में उसी मोहल्ले के मो० इस्लाम के 40 वर्षीय पुत्र मो० रिंकू फारूकी, 53 वर्षीय मुशर्रफ फारुकी, मुशर्रफ फारूकी के 28 वर्षीय पुत्र अनवर फारुकी, 25 वर्षीय पुत्र कामिल फारुकी एवं 20 वर्षीय पुत्र आलिम फारुकी शामिल है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार काजी मोहल्ले में मोहर्रम की तैयारी चल रही थी. उसी दौरान मोहर्रम का फातेहा का शिरनी बांटते समय कुछ लोगों का एक समूह आया और शिरनी (प्रसाद) छिनने लगा.जब इसका विरोध किया तो उसे छीन रहे सभी लोग एक प्लानिंग के तहत लाठी-डंडे व तलवार से अचानक हमला बोल दिया। जिसके कारण सभी लोग जख्मी हो गए.
आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा किसी तरह दोनों पक्षों को अलग किया गया और आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों द्वारा उपचार किया गया.घटना की सूचना पर नगर थाना पुलिस आगे की कारवाई में जुट गई है.