
औरंगाबाद। मुहर्रम पर्व में विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर गुरुवार की शाम एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम के नेतृत्व में शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्री विजयंत, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी स्वीटी सेहरावत सहित काफी संख्या में पुलिस बल फ्लैग मार्च में अपनी भूमिका का निर्वहन किया।
यह फ्लैग मार्च समाहरणालय परिसर से निकलकर रमेश चौक, सब्जी मंडी, पठान टोली, टिकरी रोड, बाईपास चौक, महाराजगंज रोड, नवाडीह रोड सहित कई इलाकों का भ्रमण किया और मुस्लिम समुदाय के लोगों से सामाजिक सौहार्द एवं आपसी भाईचारा के साथ मुहर्रम पर्व मनाने की अपील की।
इस दौरान सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्री विजयंत ने बताया कि मुहर्रम का जुलूस बिना लाइसेंस के नहीं निकाला जाएगा। विधि व्यवस्था के लिए सभी चिन्हित स्थलों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही साथ सोशल मीडिया पर भी विशेष नजर रखी जा रही है।
उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों सख्त कार्रवाई की जाएगी। अनुमंडल पदाधिकारी ने सदर प्रखंड वासियों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की कोई सूचना जो धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला हो या कोई अन्य मुद्दे से संबंधित बातें हो इसकी सूचना तुरंत अपने नजदीकी थाने को दे ताकि उस पर त्वरित कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण पर्व कराने को लेकर जिला प्रशासन कृत्संकल्पित है।