
औरंगाबाद। जिले की प्रसिद्ध साहित्यिक,सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्था जनेश्वर विकास केंद्र के सदस्यों की एक बैठक रविवार को अधिवक्ता संघ में आयोजित की गई।कई साहित्यिक पुस्तकों के रचयिता वा जिले के प्रसिद्ध साहित्यकार डा सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सहित जगतपति का शहादत दिवस 11 अगस्त को समारोहपूर्वक मनाने एवं देवकुंड, बिष्णु धाम, सत्यचंडी तथा सीता थापा महोत्सव हेतु आवंटन प्राप्त करने के लिए विभागीय मंत्री और सचिव से मिलने का निर्णय लिया गया।
संस्था के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया की 11 अगस्त को जिले के खरांटी निवासी जगपति कुमार ने सचिवालय पटना के समक्ष झंडा फहराते हुए बलिदान दे दिया था। इसलिए उनके बलिदान दिवस 11 अगस्त को समारोह पूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया। उक्त जगतपति कुमार की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समारोह का उद्घाटन किया जाएगा । तत्पश्चात जगपति कुमार के व्यक्तित्व और कृतित्व पर संगोष्ठी आयोजित किया जाएगा । इसके बाद उनके परिजन को सम्मानित किया जाएगा।
उक्त समारोह के संयोजक सत्यचंडी महोत्सव के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह को बनाया गया। अन्य प्रस्ताव के जरिए देवकुंड, विष्णु धाम, सत्यचंडी, एवं सीता थापा महोत्सव को कला संस्कृति युवा विभाग द्वारा आयोजित महोत्सव कैलेंडर में शामिल करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा अनुशंसा कर दिया गया है। उक्त अनुशंसा के आलोक में उक्त सभी महोत्सव के आयोजन हेतु 25-25 लाख रुपए के आवंटन प्राप्त करने के लिए संबंधित विधायक के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल विभाग के मंत्री और सचिव से मिलने का निर्णय लिया गया।
इस कार्यक्रम के संयोजक महोत्सव के अन्य प्रस्ताव के जरिए 29अगस्त को खेल दिवस समारोह और 30 अगस्त को रक्षाबंधन समारोह आयोजित किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम की रूपरेखा अगली बैठक में तय किया जाएगा कार्यक्रम रुपरेखा तय करने की जिम्मेदारी संयोजक अरुण कुमार सिंह शिक्षक को दिया गया।
बैठक में ज्योतिष शिव नारायण सिंह, पूर्व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कमलेश सिंह, अध्यक्ष अधिवक्ता संघ संजय कुमार सिंह, सत्यचंडी महोत्सव के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, जन विकास परिषद के पूर्व सचिव रामचंद्र सिंह, समाजसेवी सुरेंद्र सिंह, शिक्षक उज्ज्वल रंजन, विनोद मालाकार, अधिवक्ता पूर्व पदाधिकारी सिंहेश्वर सिंह आदि उपस्थित थे।