
औरंगाबाद। टंडवा थाना क्षेत्र के सिमरी गांव के समीप पिछूलिया चेकपोस्ट पर एक्साइज टीम के द्वारा ब्रेथ एनालाइजर मशीन से शराब पीने वालों की जांच करने के दौरान शराब पीने की पुष्टि पर एक शराबी को पकड़कर पुलिस गाड़ी में बैठाने ले जा रहे पुलिसकर्मी पर उसके साथ रहे लोगों ने हमला बोल दिया जिससे पुलिसकर्मी घायल हो गया।
जिसे कुटुंबा रेफरल अस्पताल से इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।जहां उनका इलाज किया गया।घायल पुलिसकर्मी की पहचान देव थाना क्षेत्र के अदरी निवासी 58 वर्षीय कपीलदेव यादव के रूप में की गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम एक्साइज की टीम चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच कर रहे थे।इसी दौरान 4 से 5 की संख्या में बाइक सवार कुछ युवक आए।
टीम के सदस्यों ने ब्रेथ इनेलाईजर से उनकी जांच की जाने लगी।अभी एक युवक की जांच हुई थी और उसे शराब के नशे में पाया गया तो उत्पाद विभाग की जीप में बैठाने की कोशिश की ही जा राहिब्थी तभी बाइक सवार युवकों ने अपने अन्य सहयोगियों को बुलाकर कपिलदेव यादव पर हमला बोलकर उसे छुड़ा ले गए और पलक झपकते ही सभी बाइक से फरार हो गए।
इस संबंध में उत्पाद एसआई कृष्णनंदन कुमार के द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। जिसमे सिमरी गांव के बिजेंद्र सिंह, विकास सिंह एवं संजय पासवान को नामजद एवं दस अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
इसी छापेमारी के दौरान सिमरी निवासी पिंटू कुमार को गिरफ्तार कर आगे की कारवाई की जा रही है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई किया जा रहा है।