
औरंगाबाद। नगर थाना क्षेत्र के बाईपास के समीप खड़ी राजद के पूर्व विधायक सुरेश मेहता की बोलेरो कार में मंगलवार की शाम असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी जिससे उनकी कार धू धूकर जल उठी।
गाड़ी में आग लगने की सूचना पर पहुंचे विधायक के पुत्र ने आस पास के लोगों के सहयोग से उसे बुझाया लेकिन तब तक वाहन पूरी तरह से जल चुका था। घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कारवाई में जुट गई है।
बताया जाता है कि आग के हवाले हुई राजद के पूर्व विधायक की बोलेरो कार काफी पुरानी थी और विधायक ने उसे अपने पॉलीटेक्निक कॉलेज के पास ही लगा रखा था। लेकिन आज वह असामाजिक तत्वों की भेंट चढ़ गई।
स्थानीय लोगों की माने तो जहां बोलरो गाड़ी लगी हुई थी। वहां प्रत्येक शाम असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है और आज उन्ही में से यह करतूत किसी ने की होगी। फिलहाल पुलिस मामले छानबीन में है।