
औरंगाबाद। नगर थाना क्षेत्र के फारम के समीप शनिवार की सुबह तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से एक होमियो चिकित्सक के 42 वर्षीय पत्नी की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतका की पहचान सिन्हा कॉलेज स्थित अनुग्रह नगर मुहल्ले के वार्ड नं 31 निवासी होमियोपैथी चिकित्सक प्रभात रंजन की पत्नी रूपा रंजन के रूप में की गयी है.प्रभात रंजन मुलतः पोइवां के रहने वाले है और विगत कई वर्षो से अनुग्रह नगर में मकान बनाकर रह रहे है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार रूपा रंजन प्रतिदिन की तरह शनिवार की सुबह भी मोर्निंग वॉक करने गयी हुई थी. जैसे ही फारम के समीप टहलती हुई पहुंची, तभी लहरिया कट एक तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गयी.
घटना की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा परिजनों को दी गयी और उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुँचाया.सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे मगर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज हेतु किसी बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
परिजन इलाज के लिए उन्हें ट्रामा सेंटर बनारस लेकर जा रहे थे. लेकिन शहर के महाराणा प्रताप चौक के समीप ही उन्होंने दम तोड़ दिया.घटना के बाद परिजन शव लेकर सदर अस्पताल पहुंचे जहां नगर थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और शव परिजनों को सौंप दिया.
घटना के बाद से परिवार वालों को रो रोकर बुरा हाल है तो वही मुहल्ले में मातम पसरा हुआ है.बताया जाता है कि रूपा का हाल में ही वेल्लोर में हर्ट का ऑपरेशन हुआ था और चिकित्सकों ने उन्हें प्रतिदिन टहलने की सलाह दी थी. वह हरदिन पति के साथ ही घूमने जाती थी.लेकिन आज पति किसी कार्य की वजह से नही जा सके और वह टहलने के क्रम में हादसे का शिकार हो गयी.
स्थानीय लोगों ने बताया कि रात्रि में रूपा के बेटे ने सुबह अकेले मॉर्निंग वाक पर जाने के लिए मना भी किया था। परन्तु काल की क्रूर लीला को किसी ने नही जाना और वह असमय काल के गाल में समा गयी.घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष राघवेद्र सिंह, जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, पैक्स अध्यक्ष कपिल सिंह सहित दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ताओं ने चिकित्सक के आवास पर पहुंचकर उन्हें सांत्वना दी.