
औरंगाबाद। शहर के फारम के पास लहरिया कट बाइक की चपेट में आकर होमियोपैथी चिकित्सक डॉ. प्रभात रंजन की पत्नी रूपा रंजन की दर्दनाक मौत हो गई।रूपा रंजन शनिवार की सुबह मॉर्निंग वॉक करने के लिए निकली थी।
इस घटना को लेकर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र कुमार सिंह द्वारा दुख प्रकट किया गया है और ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो इसके लिए जिला परिवहन विभाग एवं पुलिस प्रशासन से माँग करते हुए ऐसे बाइक चालकों पर सख़्ती बरतने का आग्रह किया है।
मिडिया प्रभारी ने कहा कि शहर में लहेरिया कट या फिर तेज गति से बाइक चलाने वाले युवाओं की संख्या बढ़ गई है। इनके द्वारा लहरिया कट मारते हुए बाइक को काफी तेज गति से बाइक का परिचलन किया जाता है और इसकी चपेट में आकर कई लोग या तो गंभीर रूप घायल हो जा रहे हैं या असमय काल के गाल में समा जा रहे है।
उन्होंने जिला प्रशासन से माँग की है कि शहर में जगह- जगह सीसीटीवी लगा दिया जाए और उससे ऐसे बाइक चालकों की पहचान कर कड़ी से कड़ी करवाई करनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि ऐसे ही बाइक चालकों के द्वारा ही शहर में लूट, चैन स्नेचिंग और भी कई आपराधिक घटनाओ को अंजाम दिया जाता है। ऐसी स्थिति में इस विषय पर प्रशासन कड़ा रुख अपनाते हुए जल्द से जल्द संज्ञान ले और करवाई करें।
उन्होंने बताया कि शहर में सुबह-सुबह छोटे-छोटे बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएँ बड़ी संख्या में टहलने के लिए निकलते है और ऐसी घटना से लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगे है।