औरंगाबाद

औरंगाबाद के लाल विनीत ने किया कमाल, मिला स्टार्टअप और अविष्कार के लिए पूरे देश में दूसरा स्थान

15 दिनों के लिए नॉर्दन यूनिवर्सिटी, बोस्टन, अमेरिका में जाके रिसर्च करेंगे औरंगाबाद के विनीत

औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद जिले के ग्राम देवहरा निवासी धनेश प्रजापति और सुनीता देवी का पुत्र विनीत ने फिर से एक बार कमाल कर दिया है.भारत सरकार, स्टार्टअप इंडिया, तेलंगाना सरकार और नॉर्दन यूनिवर्सिटी बोस्टन अमेरिका द्वारा आयोजित ( smart Ideathon 2023) स्मार्ट आइडियाथोन 2023 में विनीत कुमार ने पूरे देश में दूसरा स्थान पाया है.

यह प्रोग्राम हैदराबाद के गीतम यूनिवर्सिटी में 24 और 25 अगस्त कराया गया था.इसमें पूरे देश के छात्र, उद्यमी और स्टार्टअप शामिल हुए थे, जिसमे विनीत ने अपने द्वारा किए गए नए अविष्कार कैटलटिक रिडक्शन विथ डी पॉलिमेरिशन को दिखाया (पॉलीफ्यूलर).

5 राउंड प्रेजेंटेशन के बाद 1200 एप्लीकेशन में से 32 टीम को हैदराबाद बुलाया गया था.उसके बाद फिजिकल प्रेजेंटेशन के बाद सिर्फ 8 टीम फाइनल राउंड में गए थे.

उसके बाद देश और विदेश के कई वैज्ञानिक और उद्यमियों द्वारा जजमेंट किया गया और ओपन हाउस प्रिजेंशन भी हुआ, जिसमे लगभग 5000 से अधिक लोग शामिल थे.विनीत बताते है देश के विभिन कोने से आए छात्र और उद्यमियों ने काफी अच्छे और बड़े प्रोजेक्ट लेके आए थे, काफी कंपटीशन के बाद, फाइनल में विनीत को अपना अविष्कार के लिए पूरे देश भर में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ.

जिसके लिए पुरुष्कार में विनीत को एक लाख की कैश प्राइज दिया गया है.बीस हजार का गिफ्ट्स दिए गए.अपने प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए हैदराबाद में इनक्यूबेशन मिला है.मेंटर सपोर्ट, के साथ में 15 दिनों के लिया अमेरिका के नॉर्थन यूनिवर्सिटी, बोस्टन में जाके रिसर्च करने का भी मौका दिया गया है.

बता दे विनीत अपना सारा अविष्कार अपने घर गांव में ही करते है और साथ साथ पढ़ाई भी करते है. विनीत अपने साथ अपने टीम में मनीष बिभु जो गया के निवासी है और अभिषेक कुमार भी साथ में इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे है.विनीत के टीम से अभी 2 लोग अमेरिका जाएंगे जिसमे विनीत कुमार और मनीष बिभु है.

अपने इस सफलता से विनीत काफी खुश है क्योंकि उन्हें देश में ही नही अब अमेरिका जैसे विकसित देश में जाकर अपने रिसर्च पर काम करने और उसे आगे बढाने का मोका मिला है और वो उम्मीद करते है अपने जिले और राज्य के साथ साथ वो देश का नाम भी रौशन करेंगे.

अपने इस सफलता का पूरा श्रेय अपने माता –पिता, गुरुजन और अपने साथियों को दिया है, जिन्होंने मुझे हर मुकाम पर मेरे साथ दिए है, मेरे हर कदम पर साथ दिए है, और जहा उसने नहीं हो सकता था वहा भी उन्होंने मेरा साथ दिया है.

विनीत ने अपने इस अविष्कार में गुरु पंकज कुमार सिंह और मारुति नंदन मिस्र को उनके मागदर्शन के लिया धन्यवाद दिया है.आपको बता दे विनीत इसे पहले भी कई अविष्कार कर चुके है और राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पुरुष्कार प्राप्त कर चुके है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इसे भी पढ़ें

Back to top button

You cannot copy content of this page