औरंगाबाद

सदर अस्पताल में आहर में डूबकर मृत हुए बच्चो के परिजनों को दिया गया मुआवजा का चेक

औरंगाबाद। गुरुवार की शाम सलैया थाना क्षेत्र के सोनारचक गांव स्थित एक आहर में रक्षाबंधन के बाद पिकनिक मनाने गए पांच बच्चों की आहर में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई।बच्चों की मौत के बाद गांव में कोहराम मच गया और हर तरफ चीख पुकार मच गई।

इस हादसे में सबसे दुखद बात यह रही कि मृतकों में दो सहोदर भाई भी शामिल थे।सभी मृतक बच्चों की पहचान अनुज यादव के 11 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार उर्फ गोलू कुमार, उदय यादव के 12 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार, उदय यादव के ही दस वर्षीय पुत्र धीरज कुमार, सुरेंद्र यादव के 12 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार और योगेंद्र यादव के 12 वर्षीय पुत्र अमित कुमार के रूप में हुई है।

घटना की सूचना के बाद गांव में राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी और सभी मृतक के परिजनों को ढाढस बंधाते रहे।इधर गुरुवार की रात सभी मृतक बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया।

सदर अस्पताल में बच्चों के शव पहुंचते ही औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह, बिहार विधानसभा के निगरानी समिति के सभापति सह रफीगंज विधायक मो.नेहालुद्दीन, नबीनगर विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह, राजद जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा, जिला पार्षद शंकर यादवेंदु, मदनपुर अंचलाधिकारी पहुंचे और इस मार्मिक घटना पर दुख प्रकट किया तथा परिजनों को ढाढस बंधाया और उनके साथ खड़े रहने की सांत्वना दी।

इस दौरान सभी मृतक बच्चों के परिजनों को मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से चार चार लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया।चेक लेते वक्त सभी परिजनों की आंखे नम हो आई और वे फफक फफक कर रो पड़े।

सदर अस्पताल में उस वक्त माहौल काफी गमगीन हो गया और किसी तरह से जन प्रतिनिधियों ने उन्हें मनाया और पोस्टमार्टम में सहयोग किया।पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही बच्चों का शव गांव पहुंचा,चीख पुकार मच गई और सभी परिजनों के साथ साथ ग्रामीणों का भी रोते रोते हाल बेहाल हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इसे भी पढ़ें

Back to top button

You cannot copy content of this page