
औरंगाबाद। मदनपुर थाना क्षेत्र का हाजीपुर गांव में जहां पिछले एक सप्ताह से ग्रामीण पुलिस के डर से फरार हैं। 1500 की आबादी वाले इस गांव में दहशत का माहौल है।क्योंकी अधिकतर ग्रामीण गांव में पुलिस पर हुए हमले मामले में नामजद एवं अज्ञात आरोपी बने है। लेकिन कुछ लोग जो आरोपी नहीं बने है वही वहां मौजूद हैं परंतु वे भी डर के माहौल में जी रहे है।
पुलिस प्रतिदिन गांव जाकर आरोपियों को ढूंढ भी रही है।मगर गांव से सभी आरोपी फरार मिल रहे हैं। गांव के लोगों के फरार रहने का फायदा चोरों ने उठाया और ग्रामीण देवराज विश्वकर्मा के घर में जमकर तांडव किया और लाखों की सामग्री पर हाथ साफ कर दिया।
इसकी जानकारी देवराज की पत्नी को तब लगी जब वह मायके से एक सप्ताह बाद मंगलवार की देर शाम घर लौटी।उसने देखा कि घर अंदर के कमरे का ताला एवं कमरे का दरवाजा टूटा हुआ था और घर के सारे सामान बिखरे पड़े थे।चोरों ने नगद रुपया रुपए के साथ साथ लाखों के जेवरात पर भी हाथ साफ कर दिया।इतना ही नहीं चोरों ने घर में ही बने मिट्टी के कोठी में रखे चावल, फसल बोने के लिए रखे गए चना, मसूर, गेहूं सहित अन्य फसलों के बीज की भी चोरी कर ली।
देवराज की पत्नी भी पुलिस की भय से गांव छोड़कर अपने मायके में शरण ले रखी थी। इसकी सूचना पर गांव में ही रह रहे ग्रामीणों के द्वारा ही पुलिस को दी गई।
आखिर क्यों फरार है गांव से ग्रामीण
प्राप्त जानकारी के अनुसार हाजीपुर गांव में 30 अगस्त के अहले सुबह ग्रामीणों ने चोरी करने आए चार चोरों को रंगे हाथ पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। लेकिन जब पुलिस उन चोरों को ले जाने लगी तब गांव के ही कुछ असामाजिक तत्वों ने चोरों की पिटाई करने के लिए पुलिस से छीनने का प्रयास किया। इस दौरान असामाजिक तत्वों का साथ अन्य ग्रामीणों ने दिया और पुलिस बल पर हमला बोल दिया। इस घटना में पुलिस के वाहन को भी निशाना बनाया और जमकर तोड़फोड़ की। इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल भी हुए थे।
पुलिस पर हुए हमले के बाद इसको लेकर मदनपुर थाना में मामला दर्ज हुआ जिसमे कुल 150 लोगों को नामजद एवं अज्ञात अभियुक्त बनाया था।साथ ही साथ त्वरित कारवाई करवाई करते हुए 19 लोगों को गिरफ्तार किया था।जिसके बाद प्रतिदिन छापेमारी की जाने लगी। छापेमारी होने के वजह से गांव के लोग घर छोड़कर फरार हैं।
ग्रामीणों के फरार होने का चोरों ने उठाया फायदा
ग्रामीणों के नाम कांड में आने के बाद अधिकतर ग्रामीण अपने अपने रिश्तेदारों के घर इधर उधर शरण ले रखा है और इसी का फायदा उठाकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। यदि गांव के लोग अपने अपने घरों को छोड़कर इधर उधर इसी तरह रहे तो चोरी की और भी घटना घटने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। देवराज की पत्नी नीलम देवी द्वारा मदनपुर थाना में चोरी की घटना से संबंधित प्राथमिकी दर्ज कराने की कवायद की जा रही है।
इस संबंध में मदनपुर थाना प्रभारी शशि कुमार राणा ने बताया कि मामले से संबंधित कोई आवेदन अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है।प्राप्त होते ही आगे की करवाई की जाएगी।