
औरंगाबाद। छात्र राष्ट्रीय जनता दल के क्रियाशील सदस्य सह छात्र चन्दन कुमार एवं उनके साथियों ने मगध विश्वविद्यालय पहुंचकर कुलपति से मुलाकात की।सबसे पहले छात्र नेताओं ने लंबे समय से बीमार चल रहे कुलपति के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की और उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
लगभग आधे घंटे की इस मुलाकात के दौरान छात्र नेता चंदन ने कुलपति से सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय मे मगध विश्वविद्यालय की शाखा खोले जाने, एसइन कॉलेज के अनुग्रह नारायण छात्रावास में बहुत दिनों से रह रहे हैं पुराने छात्रों को निकाल कर नए छात्रों को उपलब्ध कराने,राम लखन सिंह यादव कॉलेज में सभी प्रकार के वोकेशनल कोर्स को शुरू करने की मांग की।
छात्र नेता ने वीसी को बताया कि शिक्षा मंत्री के द्वारा यादव कॉलेज में राशि भेजी गई है।मगर अभी तक काम नहीं शुरू किया गया है। उन्होंने वीसी से अनुरोध किया कि इसकी जांच हो ताकि भवन निर्माण शीघ्र हो सके। ताकि भवन निर्माण के बाद वोकेशनल कोर्स का पढ़ाई शुरू हो सके।
उन्होंने स्नातकोत्तर में छात्राओं का नामांकन निशुल्क नामांकन किए जाने की मांग की। साथ ही साथ परीक्षा एवं परिणाम को सुधारने की मांग की ताकि पेंडिंग पड़े परिणाम के कारण छात्र छात्राओं का भविष्य खराब न हो सके।छात्र राष्ट्रीय जनता दल के औरंगाबाद के सदस्यों ने कुलपति से सभी महाविद्यालय के जांच करने का भी मांग की है।