
औरंगाबाद। श्री फाउंडेशन ट्रस्ट, औरंगाबाद के द्वारा बुधवार को ट्रक यार्ड मे स्वाथ्य जांच शिविर लगाया गया जिसका उदघाटन अनिल शर्मा (यूनिट हेड) के द्वारा किया गया! इस मौके पर भरत सिंह राठौड़ (प्लांट HR हेड), संजय शर्मा, आनंद गौतम, सुमित शर्मा (तिरुपति बालाजी), विजय निशांत आदि मौज़ूद रहे।
श्री शर्मा (यूनिट-हेड) ने बताया कि कंपनी हमेशा से समाज औऱ लोगो के विकाश में सहयोग प्रदान करती है। सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन करती है! आज ड्राइवर, खालासी औऱ आसपास के लोगो के लिए निशुल्क स्वास्थय जांच औऱ निशुल्क नेत्र जांच कर मुफ्त मे चस्मा का वितरण किया गया।
श्री राठौड़ (प्लांट HR हेड), ने बताया की कंपनी के सामुदायिक विकास के लिए कृतसंकल्पित है।डॉ. सनी कुमार एबं डॉ. सुरेंद्र प्रसाद सिंह के द्वारा लोगो को जांच किया गया औऱ दवा मुफ्त मे वितरण किया गया। सुमित शर्मा (तिरुपति बालाजी जियो ) के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर ड्राइवरो के बीच रिफ्लेक्टर जैकेट का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का समन्वय विजय निशांत के द्वारा किया गया। इस कैंप के माध्यम से 100 लोग लाभान्वित हुए औऱ लोगो के हृदय में कैंप से मिले लाभ की खुशी साफ दिखी।आस पास के लोगों ने इस कार्य की प्रशंसा भी की।