औरंगाबाद

21 हजार महीना देकर फ्लैट में रहते थे औरंगाबाद शहर के चोर,गिरोह में एक दर्जन से अधिक लोग

रहन सहन ऐसा कि शक की नही कोई गुंजाइश

औरंगाबाद। पिछले 10 महीना से शहर में गृहभेदन का अंजाम देने वाले गिरोह के सरगना को नगर थाना पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन पकड़े गए सरगना से जो जानकारी मिली वे बेहद ही चौकाने वाले हैं।थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि गृहभेदन कांड के उद्भेदन के दौरान पकड़ा गया सरगना एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के सूरार गांव निवासी आनंद सिंह है और वह इस काम में अकेले नहीं है बल्कि उसके साथ एक दर्जन से अधिक लोग शामिल हैं।

इनके द्वारा शहर के रिहाइसी इलाके में फ्लैट ले रखा गया था और ये सभी उस फ्लैट का किराया 21 हजार रुपए प्रतिमाह दिया करते थे। इनके साथ रहने वाले लोग अलग अलग जगहों के हैं और इनका काम बिहार के विभिन्न जिलों में सिर्फ और सिर्फ चोरी की घटना को अंजाम देना था। गिरोह के सदस्य का चोरी, छिनतई और लूट की घटना को ही अंजाम देना था। इसके अलावे और कोई दुसरा काम नही था।थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरोह के छह सदस्यों के नाम पते मिल गए हैं उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।शेष अन्य की पहचान में पुलिस जुटी हुई है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि रात में ग्रुप के सदस्य हथियार और गृहभेदन से संबंधित सारी सामग्री लेकर निकलते थे।जिसमे एसिड के बोतल भी रहते थे। ताकि विषम परिस्थिति में उसका उपयोग कर सकें। गिरोह के सदस्य हाफ पैंट पहनकर निकलते थे और चोरी की घटना को अंजाम देते थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़ा गया सरगना थाना क्षेत्र के सत्येंद्र नगर मोहल्ला स्थित मां दुर्गा जेवर दुकान में स्वर्ण एवं कैश लूट, महाराणा प्रताप सहित क्षत्रिय नगर, ब्लॉक कॉलोनी एवं जेके मोटल के पीछे भी वारदात को अंजाम देने में शामिल हैं।

थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछ-ताछ के क्रम में आरोपी ने कई ऐसे राज खोले हैं, जिससे शहर के अंदर चोरी व लूट के कई कांडों के  उद्भेदन में मदद मिलेगी। थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़ा गया सरगना अंतरराज्यीय गिरोह के अलावा कई ऐसे गिरोह का भी सक्रीय सदस्य है जो रात्रि या परिस्थितियों के अनुकुल वारदात को अंजाम देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इसे भी पढ़ें

Back to top button

You cannot copy content of this page