
औरंगाबाद। जिला मुख्यालय स्थित अनुग्रह मध्य विद्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन सिविल सर्जन रवि भूषण श्रीवास्तव, एसीएमओ डॉ किशोर कुमार, डीआईओ डॉ मिथलेश कुमार सिंह एवं विद्यालय के हेडमास्टर उदय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस मौके पर सिविल सर्जन ने शिक्षक की भूमिका में आकर बच्चों के बेहतर स्वास्थ हेतु अनिवार्य शर्तों की जानकारी दी।उन्होंने अल्बेंडाजोल को बहुत ही आवश्यक टेबलेट बताया जो उन्हें रक्ताल्पता, कुपोषण एवं मंदबुद्धि होने से बचाता है।एसीएमओ डॉ किशोर ने बच्चों को हर छह महीने पर अल्बेंडाजोल के टेबलेट खाने की सलाह दी।
डॉ मिथलेश कुमार सिंह ने बच्चों को विस्तृत स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी दिए एवं अनुग्रह स्कूल के प्रधानाध्यापक के लगातार मिलते रहे सहयोग की चर्चा की।विद्यालय के प्राचार्य उदय कुमार सिंह ने बताया की बच्चों को मुस्तैद होकर अल्बेंडाजोल की डोज समय से दिलाई जाती है जिसके परिणाम भी अच्छे दिख रहे हैं।
हेडमास्टर ने बताया कि स्कूल के उपस्थित 428 बच्चों को अल्बेंडाजोल खिलाया गया एवं छूटे बच्चों को 27 सितम्बर को इसके मॉप अप अभियान में खिलाया जायेगा।इस अवसर पर जिला स्वास्थ समिति के डीपीसी ने नागेंद्र केशरी विषय से जुड़े भावों पर काव्यपाठ भी किया।
इस अवसर पर यूनिसेफ के कामरान खान, डॉ श्याम कुमार, मोहम्मद आरसी, वीसीसी राजेश सिन्हा, बीआई आशा अमन, कर्ण पीरामल, धनञ्जय कुमार पीरामल, शिक्षक योगेंद्र पाल, सतेंद्र चौधरी, शिक्षिका मंजू कुमारी, शारदा कुमारी, प्रभावती कुमारी आदि उपस्थित रहीं।