
औरंगाबाद। शहर के क्लब रोड स्थित दानिका संगीत महाविद्यालय में शुक्रवार को भोजपुरी गायन के सबसे बड़े रियलिटी शो सूर संग्राम में औरंगाबाद से चयनित तीन युवा गायकों को दानिका परिवार द्वारा सम्मानित किया गया।
संस्था के निदेशक डॉ रविंद्र कुमार के नेतृत्व में आयोजित सम्मान समारोह में सुर संग्राम के प्रतिभागी सनोज सागर, निरंजन विद्यार्थी, अंकित सिंह चंद्रवंशी को पुष्पहार, अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के मौके पर शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी अशोक पांडेय, औरंगाबाद जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के उपाध्यक्ष सुरेश विद्यार्थी की गरिमामई उपस्थिति रही।
डॉ रविंद्र ने अपने संबोधन के क्रम में कहा कि हमारे तीनों विद्यार्थी कठिन परिश्रम करके विपरीत परिस्थितियों में बहुत बड़ा मुकाम हासिल किया है। अब ये तीनों मुंबई जाकर अपना प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर शिक्षक निरंजन, ए आर कुंदन सिंह, अंजली सिंह, नंदनी कुमारी, प्रतिमा कुमारी, विद्या स्वर, दीपशिखा, सुजीत पाल सहित अन्य उपस्थित थे।