
औरंगाबाद। सिन्हा कॉलेज के समीप शनिवार की सुबह 9 बजे उस वक्त लोगों का कलेजा मुंह को आ गया।जब परीक्षार्थियों से भरा एक सूमो सड़क के किनारे नाले में जा गिरा। हालांकि इस हादसे में सुमो पर बैठे परीक्षार्थियों को खरोच तक नहीं आई। लेकिन लोगों ने बताया कि यदि सुमो नाले को पार करता हुआ कॉलेज की दीवार से जा टकराता, तो हादसा बड़ा हो सकता था।कोई बड़ी घटना नहीं घटने से लोगों ने राहत की सांस ली।
सूमो पर उस वक्त 8 परीक्षार्थी सवार थे। स्थानीय लोगों ने इसे ईश्वर की कृपा और परीक्षार्थियों का भाग्य बताया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को औरंगाबाद के 15 परीक्षा केंद्रों पर बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा 69 वीं बीपीएससी की परीक्षा आयोजित की जा रही है। जिसमें इस जिले में 9408 परीक्षार्थी शामिल हो रहे थे। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए बिहार, झारखंड एवं उत्तर प्रदेश के कई परीक्षार्थी आज अपने अपने परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने पहुंचे थे और केंद्र में परीक्षा के लिए प्रवेश कर रहे थे।
इसी दौरान जहानाबाद से कुछ परीक्षार्थी सुमो बुक कर सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने आए थे। लेकिन जैसे ही परीक्षा केंद्र पर उनकी सुमो पहुंची। सूमो चालक ने अपनी सुमो को सड़क के किनारे खड़े करने की कोशिश की। बारिश होने के कारण उस वक्त सड़क के किनारे का नाला भरा हुआ था जिसका पता सूमो चालक को नहीं चल सका और सुमो नाले में जा गिरा। जिसके कारण सुमो का एक चक्का बुरी तरह से नाले में फंस गया। स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद सुमो को नाले से बाहर निकाला गया।