औरंगाबाद

थाने में पदस्थापित एक चौकीदार को है जान का खतरा,अपने ही थाने में आवेदन देकर लगाई प्राण रक्षा की गुहार

औरंगाबाद। मदनपुर थाना में पदस्थापित एक चौकीदार को जान का खतरा है और इससे संबंधित एक मामला प्रकाश में आया है। चौकीदार इस खतरे को भांपते गांव छोड़कर मदनपुर में रहने को विवश है। उसने इस मामले में मदनपुर थाने में एक आवेदन देखकर प्राण रक्षा की गुहार लगाई है। चौकीदार राम परीखा पासवान है जो मदनपुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव का रहने वाला है और उसने पिछले माह के 16 सितंबर को ही आवेदन देकर कारवाई की मांग की है।

गांव में हुआ था पुलिस बल पर जानलेवा हमला

थाने में दिए गए आवेदन में चौकीदार ने बताया कि उसके गांव में 30 अगस्त 2023 को गांव के शिवपूजन भगत द्वारा दो चोर को पड़कर अपने मुर्गी फार्म में रखा गया था। इसकी जानकारी उसके द्वारा मदनपुर थानाध्यक्ष को दी गई। सूचना सूचना पर मदनपुर थाना की पुलिस दलबल के साथ गांव पहुंची और पकड़े गए चोरों को मुर्गी फार्म से बाहर निकालकर थाना ले जाया जा रहा था। इसी दौरान ग्रामीणों के द्वारा चोरों की मारपीट की जाने लगी। जिसे मेरे और पुलिस पदाधिकारी के द्वारा मना किया गया। लेकिन ग्रामीण नहीं माने और उपद्रव करते हुए पुलिस बल पर ही ईंट पत्थर चलाकर जानलेवा हमला कर दिया गया।ग्रामीणों के द्वारा किए इस जानलेवा हमले में कई सरकारी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और पुलिस जवान घायल हो गए।

गांव के कई लोगों पर दर्ज हुई थी प्राथमिकी

इस घटना के बाद पुलिस पदाधिकारी के द्वारा मदनपुर थाने में कांड दर्ज कराया गया। थानाध्यक्ष को लिखे आवेदन में राम परिखा ने बताया कि चुकी वह वहां का स्थानीय चौकीदार था, जिसके कारण पुलिस पदाधिकारी के द्वारा उससे मारपीट करने वालों के संबंध में पूछताछ की गई थी। पुलिस पदाधिकारी के पूछे जाने पर पुलिस बल पर जानलेवा हमला किए जाने वाले कुछ ज्ञात एवं अज्ञात लोगों की जानकारी मेरे द्वारा दी गई।

चौकीदार को मिल रही है धमकी

प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ही गांव के ग्रामीण जो उसमें प्राथमिक अभियुक्त बने हुए हैं वह और उनके परिवार के अन्य सदस्यों के द्वारा मुझे देखते हैं जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इसके अलावा उसके परिवार के सदस्यों को भी कई प्रकार की धमकियां दी जा रही हैं। जिससे वह अपने परिवार के साथ दहशत में जी रहा है।आवेदन में चौकीदार ने आशंका व्यक्त की है कि गांव के ग्रामीण कभी भी उसे या उसके परिवार के किसी सदस्य के साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना कारित कर सकते हैं। ऐसी स्थिति में उसने अपने एवं खुद की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

थानाध्यक्ष ने कहा हो रही है कारवाई

इधर इस संबंध में मदनपुर थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि चौकीदार के द्वारा एक आवेदन प्राप्त हुआ है जिसके आलोक में आगे की कारवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इसे भी पढ़ें

Back to top button

You cannot copy content of this page