औरंगाबाद

वार्ड सदस्य 3 अक्टूबर को देंगे धरना, भाग लेने के लिए अभय पासवान ने किया अपील

औरंगाबाद। विभिन्न मांगों को लेकर पंचायती राज के वार्ड सदस्य महासंघ बिहार प्रदेश के आह्वान पर प्रदेश के सभी वार्ड सदस्य द्वारा 9 सितंबर से लेकर 3 अक्टूबर तक सरकारी कार्य में भाग नहीं लेने का फैसला लिया गया था साथ ही 3 अक्टूबर को जिला स्तर पर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना तय किया गया था।

वार्ड सदस्य संघ के जिला अध्यक्ष अभय पासवान ने बताया कि सरकार द्वारा वार्ड सदस्यों का हक और अधिकार में कटौती किया गया है सात निश्चय पार्ट 2 में वार्ड सदस्यों की भागीदारी नहीं दिया गया है एवं साथ ही मुखिया एवं पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर के पदाधिकारी द्वारा योजना के क्रियान्वयन में मनमानी किया जा रहा है।

सरकारी पैसा को मुखिया एवं अधिकारी द्वारा मिलकर लूटने का कार्य किया जा रहा है जिसको लेकर अभय पासवान की अध्यक्षता में दानी बीघा पार्क में जिला स्तरीय बैठक की गई। जिसमें निर्णय लिया गया कि वार्ड सदस्य संघ औरंगाबाद 3 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर महाधरना प्रदर्शन करेगा जिला के सभी वार्ड सदस्य सुबह 10:30 बजे गांधी मैदान पहुंचकर पैदल मार्च करते हुए समारणहालय होकर दानी बीघा बस स्टैंड परिसर में पहुंच कर एक दिवसीय धरना को सफल बनाएंगे।जिला अध्यक्ष अभय पासवान द्वारा जिला के सभी वार्ड सदस्यो को धरना में भाग लेने का अपील किया गया।

इस बैठक में मगध प्रमंडल अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, बारुण प्रखंड अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, दाउदनगर प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, मदनपुर प्रखंड अध्यक्ष युगल किशोर सिंह, रफीगंज अध्यक्ष नीतीश कुमार, कुटुंबा अध्यक्ष रौशन कुमार, देव अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, नबीनगर अध्यक्ष हरेंद्र मिश्रा,ओबरा अध्यक्ष पप्पू शर्मा, मीडिया प्रभारी धीरेंद्र सिंह, ज्योति प्रकाश, मेघनाथ आजाद, अमित कुमार, मुकेश कुमार सिंह, राजू कुमार, शंकर साव मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इसे भी पढ़ें

Back to top button

You cannot copy content of this page