
औरंगाबाद। रक्तदान के प्रति समर्पित जिले की अग्रणी सामाजिक संस्था रक्तदान जन सेवा द्वारा पिछले 45 दिनों मे 313 यूनिट ब्लड सदर अस्पताल के रक्त अधिकोष को उपलब्ध कराकर एक कीर्तिमान स्थापित किया है। जिले की अब तक एक भी संस्था ऐसी नहीं हुई जिसके द्वारा डेढ़ माह में इतना रक्त संग्रहित कराया गया हो।
रविवार को इसी कड़ी में रक्तदान जन सेवा समिति के द्वारा सदर अस्पताल स्थित रेड क्रॉस भवन के सभागार में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में 105 रक्त वीरों ने रक्तदान किया।
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का उद्घाटन औरंगाबाद नगर परिषद अध्यक्ष उदय गुप्ता, भारतीय रेडक्रॉस चैयरमैन सतीश कुमार सिंह, नगर उपाध्यक्ष मोहमद एहसान, रेडक्रॉस के कोषाध्यक्ष शिव गुप्ता, कारगिल शहीद स्मारक समिति अध्यक्ष कृष्ण कुमार पिंटू, सरस्वती आराध्या समिति अध्यक्ष पंकज वर्मा, रेडक्रॉस के सचिव दीपक कुमार, रक्तदान जन सेवा समिति के अध्यक्ष राहुल राज एवं अन्य लोगों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
उद्घाटन के पश्चात आगत अतिथियों ने कहा कि युवा वर्ग को यह समझना होगा कि किसी भी खुशी मौके पर फिजूल खर्ची करने की बजाए रक्तदान जैसे समाज हित के कार्य करने चाहिए। जिससे अन्य लोगों का भला हो सके। यह सबका कर्तव्य है कि युवा वर्ग को समाज हित के कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदार बनने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि रक्तदान किसी एक व्यक्ति की जान को तो बचाता ही है बल्कि साथ-साथ में कुछ व्यक्ति के जीवन से जुड़े अन्य परिवारजनों की आशाओं को भी जीवित रखता है।
क्योंकि यह किसी भी रक्तदाता को पता नहीं होता कि उसके द्वारा दान किया गया रक्त कितने जरूरतमंद व्यक्ति को मिल रहा है।संस्था के द्वारा लगातार जिले में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
संस्था के अध्यक्ष रक्तवीर राहुल राज ने कहा कि एक यूनिट रक्त तीन व्यक्तियों की जान बचा सकता है, इससे ज्यादा पुण्य का कार्य नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि कई बार ऐसी स्थिति देखने में आती है, जिसमें खासतौर पर गर्भवती महिलाएं शामिल होती है, जिनके अंदर रक्त की भारी कमी पाई जाती है तथा डिलीवरी के समय उन्हें रक्त की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में एक-एक रक्तदाता महत्वपूर्ण हो जाता है।
इस मौके पर हिमांशु सिंह, समाज सेवी मोनू कुमार, मोहमद नौशाद,आदर्श कुमार उर्फ गुड्डू, मोनू कुमार, शिखर वर्मा ,चंदन गुप्ता , विवेक कुमार, शुभम कुमार, ओमप्रकाश गुप्ता,वीरू कुमार, मोहमद तकी एवं संस्था के सदस्य गण उपस्थित रहे।