
औरंगाबाद। कार्यकर्ताओं में आत्मबल भरने और आगामी लोकसभा चुनाव में 40 सीटों पर जीत दिलाने के प्रति समर्पित करने को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास बिहार के विभिन्न जिलों में दौरे पर है।उसी क्रम में अपने दौरे के दूसरे दिन शनिवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने प्रेसवार्ता कर बिहार के 40 सीटों पर एनडीए गठबंधन की उम्मीदवारों की जीत का बड़ा ऐलान किया है।
सीट शेयरिंग पर बोलते हुए श्री तिवारी ने कहा कि इसको लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में बड़े स्तर पर बाते की जा रही है जिसमे एक राज्य सभा तथा छह लोकसभा की सीट शामिल है।उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर पार्टी के सभी सदस्य सभी 40 सीटों पर एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार की जीत के प्रति संकल्पित है।उन्होंने कहा कि पार्टी का उद्देश्य बिहार को सर्वश्रेष्ठ राज्य का दर्जा दिलाना है और यह तभी संभव होगा जब हम राज्य में अपनी सरकार बनायेंगे।
इस दिशा में काम तेजी से किया जा रहा है।पार्टी अपने गठबंधन दल के साथ मिलकर बिहार से बेरोजगारी को दूर कर रोजगार का सृजन करेगी। लॉ एंड ऑर्डर की व्यवस्था दुरुस्त करेगी।अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करेगी।राज्य में शिक्षा, चिकित्सीय व्यवस्था, कृषि, सिंचाई पर विशेष जोर देगी ताकि बिहार एक समृद्ध और खुशहाल राज्य के रूप में विकसित हो।उन्होंने मौजूदा सरकार पर भी जमकर प्रहार किया और कहा कि बिहार भगवा भरोसे चल रहा है।