
औरंगाबाद। शहर के एससी एसटी अदालत के प्रसिद्ध अधिवक्ता रविंद्र सिंह की पत्नी तथा जिले के स्थापित व्यवसाई व समाजसेवी एवं अभिषेक ऑटो के मालिक अभिषेक रंजन, राजेश रंजन उर्फ चुन्नू एवं राकेश रंजन की मां मालती देवी(76) के असामयिक निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर शुक्रवार को पंचतत्व में विलीन हो गया।
लेकिन उनकी मौत ने परिवार के समक्ष कई यादों को छोड़ दिया और वे यादें उनके बच्चों के बीच सबलता प्रदान कर रही है।मालती देवी के निधन के बाद शोक संतप्त परिवार को ढाढस बंधाने के लिए दूसरे दिन भी शहर के समाजसेवी, व्यवसाई, साहित्यविद, न्यायविद एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के शीर्षस्थ नेताओं तथा कार्यकर्ताओं का उनके क्लब रोड स्थित आवास पर आना जाना लगा रहा और सबों ने इस निधन पर दुख प्रकट किया।
स्व मालती देवी ने किस विषम परिस्थिति में अपने बच्चों को समाज में एक मुकाम तक पहुंचाया इसकी चर्चा हरेक मुख से होती रही।साथ ही साथ उनकी धर्मपरायणता एवं सदविचारों को मुहल्ले के लोगों ने याद किया।स्थानीय लोगों ने बताया कि स्व मालती देवी ने हमेशा सामाजिक कार्यों के प्रति अपने बच्चों को प्रेरित करती थी और खुद भी खुले दिल से गरीबों की मदद करती थी।उनके निधन से सिर्फ परिवार के सदस्य ही नही अपितु पूरा मुहल्ला शोकमग्न है।