औरंगाबाद

धनतेरस पर जगमग रहा बाजार,जमकर हुई खरीदारी,पूरे जिले में बजाज ने की 458 बाइक की बिक्री

धनतेरस के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के भी 26 लोगों ने बजाज शोरूम से की बाइक की खरीदारी

औरंगाबाद। धनतेरस को लेकर शुक्रवार की सुबह से लेकर मध्यरात्रि तक बाजार गुलजार रहा और लोगों ने जमकर अपने अपने मनपसंद सामग्रियों की खरीदारी की।एक अनुमान है कि पूरे जिले में खरबों रुपए की खरीदारी हुई।जिसमे सोने और चांदी के आभूषण, सिक्के, इलेक्ट्रॉनिक सामग्रियां और बाइक तथा स्कूटी शामिल रहे।वही किसानों ने भी खेती के लिए जमकर ट्रैक्टर की खरीदारी की।

जानकारी देते हुए अभिषेक बजाज के प्रोपराइटर राजेश रंजन उर्फ चुन्नू ने बताया कि बजाज के द्वारा पूरे जिले में 458 बाइक विभिन्न मॉडल के बेचे गए।लेकिन इस वर्ष एक खास बात देखी गई कि बाइक में भी लोगों की पसंद महंगी बाइक ही रही।जिसमे 125 तथा 150 सीसी की गाड़ियां शामिल हैं।

धनतेरस के दौरान पूर्व में लोगों के द्वारा की जा रही खरीदारी की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पूर्व में अधिकतर 100 सीसी की गाड़ियां पर लोग अपना ध्यान केंद्रित करते थे और फाइनेंस के माध्यम से खरीदारी होती थी।लेकिन इस वर्ष यह एहसास हुआ कि अब बाइक लोगों की जरूरत बन गई है और उसी हिसाब से ज्यादा समय तक साथ देने वाली गाड़ियों को लोगों ने तरजीह दी और फाइनेंस से नही बल्कि नगद देकर गाडियां खरीदी।

उन्होंने बताया कि आश्चर्य इस बात की रही कि सिर्फ उनके औरंगाबाद शोरूम से बिकी 167 गाड़ियों में 26 गाड़ियां मुस्लिम समुदाय द्वारा खरीदी गई।उन्होंने बताया कि खरीदारी का शुभ मुहूर्त मध्य रात्रि से शुरू होकर शनिवार के दोपहर तक होने के कारण उम्मीद है कि शनिवार को भी बंपर सेल होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इसे भी पढ़ें

Back to top button

You cannot copy content of this page