औरंगाबाद

सदर अस्पताल में चल रहे चिकित्सकों के कार्य बहिष्कार को लेकर चिकित्सकों ने पूर्व राज्यपाल से दानी बिगहा स्थिति आवास पर की मुलाकात

औरंगाबाद। सदर अस्पताल में 31 अक्टूबर से चिकित्सकों के द्वारा किए जा रहे कार्य बहिष्कार को लेकर शुक्रवार की रात चिकित्सकों का एक प्रतिनिधि मंडल केरल तथा नागालैंड के राज्यपाल रहे औरंगाबाद के पूर्व सांसद निखिल कुमार से मुलाकात की और उन्हें अस्पताल प्रबंधन के साथ उत्पन्न गतिरोध से अवगत कराया।

इस मुलाकात के दौरान चिकित्सकों ने अस्पताल आ रहे स्थानीय लोगों की समस्याओं, अस्पताल अधिकारियों की अक्षमता और विफलता और अस्पताल चलाने और मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने पर चर्चा की। चिकित्सकों द्वारा समस्याओं को सुनने के बाद पूर्व राज्यपाल ने कहा कि इन सभी समस्याओं का समाधान की कोशिश की जा रही है।

इधर चिकित्सकों के कार्य बहिष्कार और सदर अस्पताल एमकेआई प्रभावित हो रही चिकित्सीय व्यवस्था को देखते हुए बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने जिलाधिकारी और सिविल सर्जन को एक पत्र भी लिखा है।संघ द्वारा लिखे पत्र में बताया गया है कि पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर सारण और वैशाली जिले में बायोमेट्रिक सिस्टम शुरू किया गया था।

स्वास्थ्य सरकार की ओर से बायोमेट्रिक उपस्थिति के आधार पर वेतन देने का ऐसा कोई आदेश अन्य अस्पतालों के लिए नहीं है। संघ ने पत्र के माध्यम से सदर अस्पताल में अपनी ड्यूटी दे रहे चिकित्सकों को बधाई भी दी है।बताया कि जिस सदर अस्पताल में 57 चिकित्सकों की पदस्थापना होनी चाहिए, वहां मात्र 20 ही कार्यरत हैं।

ऐसे में उनके संघ उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल प्रबंधन द्वारा गलत तरीके से वेतन रोकने और अनुपस्थित दर्शाने से राज्य भर के चिकित्सकों में निराशा है। संघ ने अस्पताल के अधिकारियों को चिकितिस्को से बातचीत करने की मांग की है और इस चल रहे संकट को समाप्त कराने का अनुरोध किया है।संघ और राज्य के अन्य चिकित्सकों ने जारी हड़ताल को लेकर अधिकारियों के प्रति निराशा व्यक्त की है।

इधर चिकित्सक के कार्य बहिष्कार को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने सदर अस्पताल की चिकित्सीय व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने और मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने को लेकर जिले के सभी प्रखंडों से 12 चिकित्सकों को अस्पताल में प्रतिनियुक्त किया है।

जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा भी नियमित रूप से अस्पताल में चिकित्सीय कार्य प्रबंधन हेतु आवश्यक कदम उठाये जा रहें हैं। इस संबंध में जिला पदाधिकारी महोदय एवं स्वास्थ्य विभाग को प्रतिदिन अद्यतन स्थिति से अवगत कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इसे भी पढ़ें

Back to top button

You cannot copy content of this page