
औरंगाबाद सदर एसडीपीओ मो. अमानुल्लाह खां ने गुरुवार के पूर्वाहन 11 बजकर 5 मिनट पर वीडियो बयान जारी कर नबीनगर कांड संख्या 432/23 के संदर्भ में कांड के अभियुक्त द्वारा जो विडियो जारी किया गया है उसकी हकीकत को मीडिया के साथ साझा किया है।साथ साथ वह भी विडियो जारी किया है जिसमे नबीनगर नगर पंचायत प्रतिनिधि एवं उनके सहयोगी बेलाई पंचायत के मुखिया द्वारा पुलिसकर्मियों से बदसुलूकी की गई है।
जारी किए गए विडियो बयान में एसडीपीओ ने बताया है कि 11 नवंबर की रात्रि नबीनगर गस्ती को सूचना प्राप्त हुई कि नबीनगर बाजार स्थित भवनोंखाप पुल के पास कुछ जुआरियों के द्वारा जुआ खेला जा रहा है। उक्त सूचना पर नबीनगर थाना पुलिस पदाधिकारी अनित कुमार रात्रि गस्ती में प्रतिनियुक्ति सशस्त्र बल के जवानों के साथ भवनोंखाप पूल के पास पहुंचे। पुलिस को देखकर जुआरी भागने लगे।
लेकिन जवानों द्वारा दो जुआरियों को पकड़ लिया गया। पकड़ने के बाद नाम पता पूछने एवं अन्य कार्रवाई की जा रही थी कि काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए एवं पुलिस गाड़ी को घेर लिया तथा पकड़े गए जुआरियों को छोड़ने का दबाव बनाने लगे। इस समय नगर पंचायत प्रतिनिधि विपिन सिंह एवं बेलाई पंचायत के मुखिया अमरीश प्रधान अपने अन्य सहयोगियों के साथ वहां पहुंच गए तथा पकड़े गए दोनों जुआरियों को पुलिस बल पर हमला कर छुड़ा लिया।
इस संबंध में सुसंगत धाराओं में नवीन नगर थाना कांड संख्या 432/23 दर्ज किया गया है।एसडीपीओ ने बताया कि 15 नवंबर को सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो वायरल हुआ है। इस संबंध में प्रथमदृष्टया वायरल वीडियो का अवलोकन करने पर वीडियो दिन का पाया गया है। जबकि कांड संख्या 432/23 की घटना भवनोखाप पुल के पास रात्रि करीब 10:30 की है। दिवाली के एक दिन पहले की घटना रात्रि करीब 10:30 बजे की है।
जिससे स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो घटना से संबंधित नहीं है। वायरल वीडियो के संबंध में प्रारंभिक जांच में पाया गया कि वीडियो में तारीख 26 दिखाई दे रहा है। जबकि महीना स्पष्ट नहीं है।उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है।