
ओबरा से राहुल की रिपोर्ट
औरंगाबाद। ओबरा प्रखंड मुख्यालय स्थित बुधवार को ओबरा थाना परिसर में छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा के नेतृत्व में किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी श्वेता प्रियदर्शी स्थानीय कमेटी के अध्यक्ष ईश्वरीय छठ पूजा समिति के अध्यक्ष सूरज जायसवाल सत्यम छठ पूजा के अध्यक्ष प्रमोद कुमार भगत और सदस्य लोग अपने-अपने बातों को थानाध्यक्ष के समझ रखा।
थानाध्यक्ष ने निर्देश देते हुए कहा कि आपकी हर एक मांग को पूरा करने का भरपूर सहयोग किया जाएगा। कमेटी के लोगों ने थाना अध्यक्ष से वार्तालाप में बताया कि हम लोगों को रोड के पास पुलिस बल की आवश्यकता है और बाजार में आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है। इसको लेकर भी लोगों ने चर्चा किया थाना अध्यक्ष ने कहा कि आप लोगों को हर हाल में पुलिस के द्वारा भरपूर सहयोग किया जाएगा। सभी जगह पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।
इस मौके पर ईश्वरीय छठ पूजा के अध्यक्ष सूरज जायसवाल, सत्यम छठ पूजा के अध्यक्ष प्रमोद कुमार भगत, पैक्स अध्यक्ष मणि गुप्ता, सरपंच प्रतिनिधि सुशील कुमार, पुष्कर अग्रवाल राजेंद्र सोनी, विजय सोनी, नंदू सोनी आदि लोग मौजूद रहे।