
औरंगाबाद। शहर में साइबर अपराधियों द्वारा लोगों से ऑनलाइन रुपये ठगने का नया नया तरीका ईजाद किया जा रहा है और लोग इसके चपेट में आ जा रहे हैं। यहां तक कि औरंगाबाद के एसपी भी इसकी चपेट में आ चुके है।सायबर अपराधियों ने उनके फेसबुक का क्लोन बनाकर ठगी में लगे हुए थे।लेकिन एसपी ने संज्ञान लेते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार भी कर लिया था और आवश्यक जानकारी प्राप्त कर जेल भेज दिया।
शुक्रवार को भी शहर के सत्येंद्र नगर से एक ऐसे ही मामले की सूचना लेकर एक महिला नगर थाना पहुँची और आवेदन देते हुए कार्रवाई की मांग की। इस बार के सायबर क्राइम में पुरुष नही बल्कि महिला अपराधी ने मुहल्ले की उर्मिला देवी के साथ घटना को कारित किया और उनके एकाउंट से 49 हजार रुपये पलक झपकते ही निकाल लिया।
मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंची उर्मिला ने बताया कि उनके मोबाइल पर एक महिला ने फोन किया और कहा कि अनुज सिंह के नाम से किसान क्रेडिट का लोन 12600 रुपया आया है और उसे उनके एकाउंट में डालना है।उनका एकाउंट बन्द है जिसके कारण अमाउंट नही जा पा रहा है।
महिला ने बताया कि चुकी अनुज सिंह मेरे भाई हैं तो मैंने इस संदर्भ में अपनी भाभी से भी बात कराई और मेरे एकाउंट में राशि डालने की सहमति बनी।महिला ने अकाउंट नम्बर और एटीएम नम्बर लिया।लेकिन राशि डालने की जगह 49 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी।जैसे ही एकाउंट से राशि निकली उसकी शिकायत के लिए थाने आई।