
औरंगाबाद। जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को शिक्षक नियोजन से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में शिक्षक नियोजन से संबंधित प्राप्त आवेदन पत्रों पर की गई जांच के जांच प्रतिवेदन की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई एवं जिन आवेदन पत्रों पर जांच हेतु कार्यवाही लंबित है उन्हें अविलंब जांच कर निष्पादित करने का निर्देश सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों को दिया गया।
जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्राप्त जांच प्रतिवेदन की समीक्षा कर संचिका जिला पदाधिकारी के समक्ष यथाशीघ्र उपस्थापित करने का निर्देश दिया गया ताकि अग्रेतर कार्रवाई की जाय।
बैठक में पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत, वरीय उप समाहर्ता मनीष कुमार, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (स्थापना) एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।