
औरंगाबाद। मॉडल हेल्थ डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कार्यक्रम के तहत औरंगाबाद के सदर अस्पताल का नया नौ मंजिला भवन निर्माण कराया जा रहा है. इसी के साथ-साथ सदर अस्पताल में नर्सिंग स्कूल एवं पारा मेडिकल संस्थान का निर्माण कार्य प्रस्तावित है. इन कार्यों को बिहार मेडिकल सर्विसेज एवं इन्फ्राट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड, पटना द्वारा कराया जा रहा है. कार्यों की प्रगति को देखने के लिए बिहार मेडिकल सर्विसेज एवं इन्फ्राट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड, पटना के प्रबंध निदेशक सह राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार, पटना के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार द्वारा सदर अस्पताल औरंगाबाद का भ्रमण किया गया. भ्रमण के क्रम में प्रबंध निदेशक द्वारा सदर अस्पताल का भी निरीक्षण किया गया.
इस क्रम में सदर अस्पताल में अधिष्ठापित ऑक्सीजन प्लांट एवं विभिन्न क्लिनिकल इकाइयों का अवलोकन प्रबंध निदेशक द्वारा किया गया. जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल, सिविल सर्जन डॉ कुमार वीरेंद्र प्रसाद और डीपीएम डॉक्टर कुमार मनोज द्वारा कार्यों की प्रगति के साथ-साथ अन्य कार्यक्रमों की यथास्थिति से अवगत कराया गया. साथ ही संवेदक यशस्वी कंस्ट्रक्शन के पदाधिकारियों द्वारा साइट प्लान से अवगत कराया गया. प्रबंध निदेशक द्वारा कार्य में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया गया. जिला पदाधिकारी औरंगाबाद एवं बीएमएसआईसीएल के परियोजना महाप्रबंधक को इस संबंध में विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया गया.
जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ कुमार मनोज द्वारा बताया गया कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मॉडल हेल्थ डिस्टिक डेवलपमेंट के तहत सदर अस्पताल औरंगाबाद में अस्पताल भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है. इसके साथ-साथ जीएनएम नर्सिंग स्कूल एवं पारा मेडिकल संस्थान का प्रस्तावित निर्माण कार्य जल्दी से प्रारंभ हो जाएगा. एमडी बीएमएसआईसीएल सह कार्यपालक निदेशक राज्य स्वा. समिति बिहार पटना द्वारा आज जिला अंतर्गत विभिन्न संस्थानों का भ्रमण किया गया. कार्य की प्रगति संतोषजनक बताई गई किंतु तेजी से कार्य कराने का निर्देश दिया गया. इस क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा का भी निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के उपरांत कार्यपालक निदेशक द्वारा संस्थान के रखरखाव को सराहनीय बताया गया.
इस दौरान पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र, बीएमएसआईसीएल के परियोजना महाप्रबंधक रंजीत कुमार एवं परियोजना प्रबंधक मनीष कुमार, स्वास्थ्य विभाग के सलाहकार सह पाथ इंटरनेशनल के स्टेट कोऑर्डिनेटर अजीत कुमार सिंह, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ विकास कुमार, संवेदक यशस्वी कंस्ट्रक्शन के प्रतिनिधि धर्मेंद्र तिवारी, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ किशोर कुमार, जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ कुमार महेंद्र प्रताप, संचारी रोग पदाधिकारी डॉ रवि रंजन, जिला लेखा प्रबंधक अश्विनी कुमार, डीपीसी नागेंद्र कुमार केसरी, अस्पताल प्रबंधक हेमंत राजन सहित सदर अस्पताल औरंगाबाद के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे.