
औरंगाबाद। सदर अस्पताल के महिला वार्ड के शौचालय के समीप उस वक्त भीड़ एकत्रित हो गई।जब वहां कार्यरत महिला सफाईकर्मी ने शौचालय में एक प्रेमी युगल को बंद होते देखा।महिला सफाई कर्मी ने शौचालय का दरवाजा काफी पीटा लेकिन काफी देर तक दरवाजा नही खुला तो प्रेमिका के साथ रहा प्रेमी संडास से फांदकर स्नानघर की तरफ कूदकर बाहर निकला और तब जाकर उसकी प्रेमिका को बाहर निकाला गया।
संडास घर मे प्रेमी युगल के बन्द होने की सूचना पर भीड़ एकत्रित हो गई।जब प्रेमी युगल से पूछताछ की जाने लगी तो पहले तो उसने जिले के एक विधायक के पीए का भतीजा बताया।लेकिन उसकी झूठ पकड़ी गई।फिर उसने प्रेमिका को अपनी पत्नी बताया तो लोगों ने उससे घरवालों को बुलाने को कहा गया।लेकिन यहां भी वह झूठा निकला।
इसी दौरान प्रेमिका की स्थिति को जब लोगों ने असहज होते देख तो बीच बचाव कर हिदायत देते हुए दोनों को छोड़ा गया।पता चला कि पूर्व में भी अस्प्ताल परिसर में कई प्रेमी जोड़े पकड़े गए है और उन्हें सामाजिक प्रतिष्ठा को देखते हुए छोड़ दिया गया।