
औरंगाबाद। भारत सरकार मंत्री राम चन्द्र प्रसाद सिन्हा के देव सूर्य मंदिर दर्शन के निमित देव आगमन पर भाजपा जिला मंत्री आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में योगेंद्र सिंह,दीपक कुमार सिंह,पिंटू कुमार साहिल,सुनील कुमार सिन्हा,पंकज पासवान ने पुष्प गुच्छ,अंग वस्त्र एवं देव सूर्यमंदिर का बालू से निर्मित प्रतीक चिन्ह दे कर सम्मानित किया।
इस दौरान आलोक कुमार सिंह ने देव के विकास को लेकर पत्र भी माननीय मंत्री भारत सरकार आरसीपी सिन्हा को सौंपा। अपने पत्र में देव सूर्य मंदिर को केमिकल से धुलाई कराने, पर्यटन को उद्योग का दर्जा प्रदान करने, देव सूर्य मंदिर के साथ साथ पातालगंगा मठ, ऐतिहासिक रानी तालाब का सौंदर्यीकरण, रानी तालाब स्थित प्राचीन काली मंदिर का संरक्षण सम्वर्द्धन, देव थाना मोड़ स्थित पुराना शिवमंदिर, रामबाग मन्दिर का सौंदर्यीकरण, बुढ़वा महादेव मंदिर का संरक्षण, देव में पर्याप्त मात्रा में सुसज्जित – सुव्यवस्थित धर्मशाला का निर्माण आदि शामिल है।
पत्र में देव मेला क्षेत्र के चिन्हित भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराना, देव के सर्वांगीण विकास की संकल्पना की अवधारणा को मजबूत करने के दृष्टि से बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी के तर्ज पर मेडिकल कॉलेज जैसे शिक्षा का उच्च आयाम का अधिष्ठापन कराना, देव का एक मात्र खेल मैदान राजा जगन्नाथ उच्च विद्यालय के खेल मैदान को आकर्षक एवं व्यवस्थित स्टेडियम के रूप में परिवर्तित कराना, देव को पर्यटन पहचान के उद्देश्य से देव मोड़ से देव सूर्यकुंड एवं देव मेला क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट लगाने, देव राज रियासत का ऐतिहासिक किला को राष्ट्रीय धरोहर घोषित कराने की मांग सहित देव का सर्वांगीण एवं चतुर्दिक विकास के लिये सकारात्मक प्रयास किये जाने का आग्रह किया गया है।
इस दौरान जदयू के वरीय नेता प्रभात रंजन उर्फ दीपक सिंह , निवर्तमान प्रखंड अध्यक्ष रामानुज सिंह , लालमोहन मेहता , शशी चौरासिया , रूपेश कुमार , चंदन कुमार , सहित भाजपा जदयू से जुड़े कई लोग उपस्थित रहे।