
औरंगाबाद। जिले में नवोदित लेखकों की संख्या में धीरे – धीरे वृद्धि हो रही है । नवोदित लेखकों की श्रेणी में अब कुटुंबा निवासी चंद्रशेखर प्रसाद साहू भी स्थान बना चुके हैं। श्री साहू की पांडुलिपि ‘हमारा परिवेश और जीवन मूल्य’ का प्रकाशन के लिए बिहार सरकार का मंत्रिमंडल सचिवालय (राजभाषा) विभाग ने चयन किया है और इस प्रकाशन के लिए श्री साहु को चालीस हजार रुपए देने के लिए घोषणा किया है।
श्री साहू ने 250 पृष्ठ से अधिक की अपनी इस पुस्तक में सामाजिक सांस्कृतिक , साहित्यिक और शैक्षिक विषयों पर 60 आलेख लिखा है।
श्री साहू को पुस्तक प्रकाशन हेतु राज्य सरकार से अनुदान मिलने पर औरंगाबाद के हिंदी साहित्य प्रेमियों में खुशी है और उन्होंने श्री साहू को इस उपलब्धि के लिए बधाई दिया है ।
श्री साहू की एक और कहानी की पुस्तक ‘मुक्ति अभी शेष है’ के प्रकाशन की तैयारी पूरी हो चुकी है । श्री साहु कन्या मध्य विद्यालय कुटुंबा के प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत हैं और इन्हें वर्ष 2020 में राजकीय शिक्षक का पुरस्कार भी मिला है। प्रशिक्षण, शिक्षण गतिविधियों के अतिरिक्त यह साहित्य सृजन में जुटे रहते हैं।