
औरंगाबाद। सामाजिक समरसता के प्रतीक एवं कुशल राजनीतिज्ञ बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की 35 वीं पुण्यतिथि जिला जदयू कार्यालय में जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह के अध्यक्षता में मनाई गई. इस अवसर पर कर्पूरी ठाकुर जी के चित्र पर मल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
उक्त अवसर पर पार्टी कार्यालय में निवर्तमान जिला प्रवक्ता तेजेन्द्र कुमार सिंह, सदर प्रखंड औरंगाबाद के अध्यक्ष अजिताभ कुमार उर्फ रिंकू सिंह, ऊंकार नाथ सिंह, सत्येंद्र सिंह चंन्द्रवंशी, पूर्व प्रमुख प्रमोद कुमार सिंह, मुमताज अहमद जुगनू, मुनेश कुमार सिंह उर्फ मनु सिंह, संजीव कुमार शर्मा उर्फ छोटे शर्मा, अतहर हुसैन उर्फ मंटू, अर्जुन दास, संजय कुमार सिंह, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, अनवर खां, बसंत मेहता मुखिया कंचनपुर पंचायत, रंजीत चंन्द्रवंशी एवं मिथिलेश शर्मा कर्पूरी ठाकुर जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
उक्त अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जी एक ईमानदार नेता थें जो दो बार बिहार के मुख्यमंत्री रहें तथा बिरोधी दल के नेता भी रहें और लम्बे अरसे तक बिहार विधान सभा के विधायक रहें. उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जी राजनीत के लम्बा सफर करने के बाद भी वे पटना में अपने रहने के लिए एक आसियाना तक नहीं बना सकें. बिहार में ओबीसी के लिए उन्होंने जो आरक्षण लागू किया जिसमें बिहार आरक्षण के मामले में देश का पहला सुबा बन गया.
जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी कर्पूरी ठाकुर जी के पदचिन्हों पर चलकर बिहार के विकास के लिए कयी महत्वपूर्ण काम किया है जिससे बिहार राज्य की गणना विकास के मानक में सबसे आगे है. उनहोंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री सामाजिक न्याय के तहत गरीब गुर्बो को एवं अतिपिछड़ों को आरक्षण देकर उन्हें आगे बढ़ाने का काम किया है. मुख्यमंत्री ने सबों के साथ न्याय एवं विकास कार्य किया है जिससे आज समाज में समाजिक समरसता स्थापित हुई है.
अवसर पर कमला देवी, शारधा देवी एवंं मुनी देवी भी कर्पूरी ठाकुर जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया