
औरंगाबाद। रफीगंज लट्टा पंचायत की मुखिया प्रत्याशी रही प्रियंका कुमारी ने नव निर्वाचित मुखिया अकंचन कुमारी के ससुर शिक्षक रामकेश प्रसाद द्वारा बहुत बड़ा साजिश रचकर चुनाव जितावाने के संबंध में जिलाधिकारी को आवेदन देकर जांच का अनुरोध किया है।डीएम को दिए गए आवेदन में मुखिया प्रत्याशी रही प्रियंका ने बताया है कि ग्राम लट्टा को 4 वार्ड में बांटा गया है जिसका बूथ संख्या 40, 41, 42 और 43 है। उसी गांव के निवासी नवनिर्वाचित मुखिया अकंचन कुमारी के ससुर रामकेश प्रसाद है जो ग्राम तेमुरा मध्य विद्यालय के शिक्षक है और उन्हें ही ग्राम लट्टा में BLO प्राधिकृत किया गया था।
रामकेश प्रसाद चुनाव को प्रभावित करने और अपने बहु को विजयी बनाने के लिए एक साजिश के तहत बूथ संख्या 40 और 41 पर लगभग 23 मृत मतदाताओं को नाम वोटर लिस्ट में रहने दिया और सभी मृत मतदाताओं का मतदान साजिश के तहत दूसरे व्यक्तियों द्वारा करवाया गया। इतना ही नही उनके द्वारा एक साजिश के तहत बूथ संख्या 40,41 और 43 पर लगभग 75 से भी अधिक एक ही व्यक्ति का नाम दो जगह जोड़ा गया है और वह सभी व्यक्तियों ने दोनों जगह मतदान किया।
नवनिर्वाचित मुखिया अकंचन कुमारी ने पूर्व में लगातार तीन बार कंचन कुमारी से चुनाव लड़ी।वर्ष 2006, 2011, 2016 में और तीनों बार चुनाव हार गई।लेकिन इस बार नवनिर्वाचित मुखिया अकंचन कुमारी के ससुर BLO रामकेश प्रसाद द्वारा बहुत बड़ा साजिश के तहत चुनाव को प्रभावित करने के लिए बिना आधार के कंचन कुमारी का नाम बदलकर अकंचन कुमारी कर दिया ताकि अल्फाबेटिकल में नाम ऊपर आ जाए और चुनाव जीत सके।
चुनाव आयोग के अनुसार चुनाव लड़ने के लिए अभ्यार्थी को आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। जबकि नवनिर्वाचित मुखिया अकंचन कुमारी की शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट और शपथ पत्र के अनुसार वर्तमान आयु 33 वर्ष दिया गया है। वे पूर्व में लगातार 2006,2011,2016 और 2021 में चुनाव लड़ी उसके अनुसार नवनिर्वाचित मुखिया अकंचन कुमारी के वर्तमान आयु 36 वर्ष होना चाहिए।
प्रत्याशी रही प्रियंका ने बताया कि नवनिर्वाचित मुखिया अकंचन कुमारी के ससुर रामकेश प्रसाद द्वारा 2006 से लेकर 2021 तक चुनाव आयोग के साथ धोखाधड़ी किया गया है। ऐसी स्थिति में उन्होंने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी से आग्रह किया है कि इसकी जांच अपने स्तर से करे और जो भी चुनाव आयोग के साथ धोखाधड़ी किया है उसके ऊपर कानूनी करवाई करते हुऐ नवनिर्वाचित मुखिया अकंचन कुमारी के सदस्यता को रद्द करने कि कृपा की जाए।