
औरंगाबाद। नोबा जीएसआर वसुधा के बैनर तले नेतरहाट विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र राकेश कुमार द्वारा सांसद सुशील कुमार सिंह को गमला भेंट किया गया. पर्यावरण क्षय की समस्या और घटती हरियाली से जूझती दुनिया को हरियाली के आवरण बढ़ाने के लिए जागरूक करने की दिशा में नोबा(नेतरहाट के पूर्ववर्ती छात्रों का संगठन) द्वारा अनूठी पहल वैश्विक स्तर पर की जा रही है.
लोकराज के लोकनायक के लेखक राकेश कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री के ‘पंचामृत’ पहल को अंजाम तक पहुंचाने और पर्यावरण क्षय की समस्या से निजात के लिए वृक्षारोपण किया जाना बेहद जरूरी है और उससे भी ज्यादा आवश्यक है कि लोगों हरियाली बढ़ाने के लिए जागरूक किया जाए.इस दौरान डॉ रामलखन विश्वकर्मा,अयोध्या सिंह समेत जिले के कई गणमान्य लोग उपस्थित उपस्थित रहे.