
औरंगाबाद। बालूगंज के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र बरंडा गांव में सामाजिक समरसता सम्मेलन में माननीय मंत्री खनन एवं भूतत्व विभाग बिहार सरकार आदरणीय जनक चमार एवं औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह ने शिरकत किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता बालूगंज मंडल अध्यक्ष दिलीप सिंह एवं संचालन कुटुम्बा विधानसभा प्रभारी आलोक कुमार सिंह ने किया ।
कार्यक्रम में उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुये सांसद सुशील कुमार सिंह ने अपनी उपलब्धियों के साथ साथ सरकार की उपलब्धियों को बताते हुये बूढ़ा बूढ़ी बांध के निर्माण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को साझा किया । उन्होंने बताया कि पिछले चुनाव के दौरान लोगो से बालूगंज को जिला मुख्यालय पहुंचने में बढ़िया और सुगम सड़क निर्माण की वादा किया था जिसे भारत सरकार के LWD योजना के तहत पूरा कराने में सफल हुआ । बालूगंज में विधूत सब स्टेशन का निर्माण कराने की मांग को भी पूर्ण कराने में सफल हुये । भारत सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुये कहा कि गाँवो तक उज्ज्वला योजना की पहुंच, घर घर शौचालय निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रांतिकारी कदम का सार्थक परिणाम सामने आ रहा ।
समरसता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये मंत्री जनक चमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सोंच है 130 करोड़ के देश सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास निश्चित रूप से एक नया भारत, सशक्त भारत, समृद्ध भारत, आधुनिक भारत, आत्मनिर्भर भारत बनाने में सहायक हो पायेगा और यह तभी होगा जब समाज के अंतिम पंक्ति के लोग भी शिक्षित हो कर समाज को समृद्ध बनाने में लगेंगे । प्रभारी मंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार गरीबो के प्रति समर्पित सरकार है। तभी कोरोना काल मे भी 80 करोड़ से अधिक गरीब परिवार को मुफ्त में अनाज का वितरण आज तक दिया जा रहा ।
गरीबो के उत्थान के लिये कई प्रकार की योजना चल रही है , पहले गाँवो में पढ़ाई का उचित माहौल नही था। कारण नेतृत्व करने वाले लोग जब अपने बेटा बेटी को भी शिक्षित नही कर सके तो गरीबो को क्या शिक्षित करने की सोच रखते और शायद यही कारण रहा होगा कि तब के नेता की सोंच चरवाहा विद्यालय से बाहर नही आ सका । अब की सरकार तो गरीबो को शिक्षित करने के लिये पोशाक योजना, बालिका प्रोत्साहन योजना, छात्रवृति योजना, मेधावी छात्रों को राजेन्द्र प्रसाद पुरस्कार योजना के साथ ही आंगनबाड़ी को सशक्त बना कर टोला सेवक, बालबाड़ी दीदी, आशा कार्यकर्ता, ममता कार्यकर्ता, रोजगार सेवक जैसे पदों का सृजन कर गाँवो के नवजवान युवकों, महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रही है । उपस्थित युवाओ एवं अभिवावकों को नरेंद्र मोदी सरकार के साथ जुड़ कर उसे मजबूती प्रदान करने का आह्वाहन किया ।
उक्त क्षेत्र के विभिन्न समाज में अच्छे कार्य करने वाले नरेश भुइयां , सीताराम महतो , सिपाही महतो , लखन पासवान , तपेश्वर रविदास , धर्मदेव भुइँया , सरजु महतो , ब्रह्मदेव भुइँया , चमारी भुईयाँ , डोमन भुईयाँ , रामा भुइँया , गौतम प्रजापति , बबन मेहता , श्रीगोविन्द मेहता , सीतापति भुइँया , धरम भुइँया , सहित कई लोगो को कार्यक्रम में मंत्री जनक चमार एवं सांसद सुशील कुमार सिंह ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम में बरंडा रामपुर पंचायत के मुखिया इंद्र जीत कुमार एवं कोडियारी के मो. जमाल खां ने भाजपा में आस्था जताते हुये भाजपा से जुड़ कर कार्य करने की प्रतिबद्धता व्यक्त किया। उक्त दोनों को मंत्री एवं सांसद सुशील कुमार सिंह ने भाजपा में अंग वस्त्र देकर स्वागत किया ।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार शर्मा, महामंत्री रविशंकर शर्मा, मुकेश कुमार सिंह, राज कुमार सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोपाल शरण सिंह, आजेन्द्र शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सिद्धनाथ मिश्रा, बालूगंज मंडल प्रभारी मनोज कुमार परमार, मंडल उपाध्यक्ष विनोद चंद्रवंशी, युवामोर्चा के अध्यक्ष गुड्डू कुमार, सुरेश कुमार सिंह, चतुर्भुज पासवान, मंटू गुप्ता, बिजय गुप्ता, दीपक सिंह, मनीष राज पाठक, इसरौर पंचायत के मुखिया पंकज कुमार सिंह, ब्रजभूषण राय, संतोष कुमार यादव, रामस्वरूप सिंह, जनेश्वर राम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।