
-पंचायती राज संस्थानों के जनप्रतिनिधियों को आच्छादन में सहयोग निर्देश.
– 22 तारीख को पूरे जिले में एक साथ ग्राम सभा की बैठक का आयोजन.
– वीएचएसएनडी के सत्रों पर होगा टेलीमेडिसिन का प्रदर्शन.
औरंगाबाद। उप विकास आयुक्त मंजु प्रसाद के द्वारा सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य प्रबंधक के साथ एक बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आहूत कर 22 फरवरी को जिले के सभी ग्राम सभा का बैठक आयोजित कराने एवं उस बैठक में से कोविड-19 से बचाव हेतु प्रिकॉशन डोज का टीकाकरण कराने का निर्देश दिया गया. साथ ही साथ ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस के आयोजन के अवसर पर टेलीमेडिसिन का लाइव डेमो कराने का भी निर्देश दिया गया.
सिविल सर्जन डॉ. कुमार वीरेंद्र प्रसाद द्वारा बताया गया राज्य में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु विभिन्न आयु वर्ग, यथा- पंद्रह से अठारह वर्ष तथा अठारह वर्ष एवं उससे अधिक आयु वर्ग के सभी लाभार्थियों को कोविड-19 के टीका से आच्छादित किया जा रहा है. वर्तमान दौर में टीका लेने के लिए इच्छुक लाभार्थियों की कमी देखी जा रही है. टीकाकरण के आच्छादन को बढ़ाने के लिए सोशल मोबिलाइजेशन की आवश्यकता को देखते हुए 22 फरवरी को राज्य के सभी पंचायती राज संस्थानों के जनप्रतिनिधियों द्वारा पंचायत स्तर पर आम सभा की बैठक आयोजित कराई जानी है.
इस क्रम में आम सभा की बैठक के दौरान कोविड-19 के प्रिकॉशन डोज़ से वंचित 60 वर्ष एवं इससे अधिक आयु वर्ग के को-मॉर्बिड लाभार्थियों का नाम पुकारने एवं टीका लेने के लिए प्रेरित करने का निर्देश प्राप्त है. इसी प्रकार टेलीमेडिसिन के प्रचार प्रसार हेतु ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस के दिन सेशन साइट पर टेलीमेडिसिन का लाइव डेमो कराने का निर्देश प्राप्त है.
इस संबंध में जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ कुमार मनोज द्वारा बताया गया कि कोविड-19 टीकाकरण के अंतर्गत छूटे हुए लाभार्थियों के टीकाकरण कराने एवं टेलीमेडिसिन के माध्यम से व्यापक रूप से चिकित्सा परामर्श दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है.जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा बताया गया कि इस दिशा में कार्रवाई हेतु राज्य स्तर से निर्देश प्राप्त हुआ है जिसके आलोक में कार्रवाई हेतु प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को वीडियोकॉन कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्देश दिए गए हैं.
इस गतिविधि के सफल संचालन हेतु आयुक्त औरंगाबाद द्वारा पदाधिकारियों के साथ साथ विश्व स्वास्थ्य संगठन, केयर एवं यूनिसेफ के प्रतिनिधियों को सहयोग हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए.बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग के वरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति रही तथा जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मिथिलेश प्रसाद सिंह द्वारा संचालन किया गया एवं तकनीकी जानकारी दी गई.