
औरंगाबाद। औरंगाबाद के चित्तौड़ नगर में चल रही SIP ABACUS कक्षा के बच्चों की गतिविधियों ने आश्चर्य में डाल दिया। क्योंकि यहां के बच्चे कठिन से कठिन जोड़, घटाव, गुणा और भाग पलक झपकते ही कर लेते हैं और एक केलकुलेटर की तरह उसका जवाब दे देते हैं। इतना ही नहीं यह बच्चे 1000 तक का पहाड़ा यानी की टेबल भी आसानी से सुनाने की क्षमता रखते हैं। बच्चों की बौद्धिक क्षमता को 5 से 10 गुना बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं शहर के युवा व्यवसायी अभिषेक आनंद।
http://sipabacus.com
(कांटेक्ट-9199510083)
एक साक्षात्कार के दौरान अभिषेक ने बताया कि जब उन्होंने SIP ABACUS के बारे में जाना तब उन्हें यह लगा कि इसकी शुरुआत औरंगाबाद में भी की जाए। क्योंकि यहां के बच्चों में भी वह क्षमता है कि वह अपनी मेधा शक्ति को बढ़ा सकते हैं।लेकिन उन्हें एक प्रॉपर गाइड नही मिल पा रही है। बस इसी इच्छा को लेकर इसकी शुरुआत की और सफलता हासिल हुए। उन्होंने बताया कि जिस वक्त बच्चे यहां नामांकन कराने आते हैं उस वक्त 1 अंक और 2 अंक के जोड़, घटाव, गुणा और भाग करने में उनके पसीने छूटने लगते हैं। यहां तक कि 20 तक के टेबल भी सुनाने में लड़खड़ाने लगते हैं।
#########################################
कैसे दे रहे हैं बच्चे फटाफट जवाब वीडियो जरूर देखें
*पलक झपकते ही कठिन से कठिन जोड़, घटाव, गुणा और भाग आसानी से कर लेते हैं ये बच्चे जाने कैसे और कहां*
*यदि आपने हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब नहीं किया है तो कृपया इसे सब्सक्राइब कर ले और बेल आइकन जरूर दबाएं ताकि आप खबरों से रहे अपडेट यदि आपको हमारा वीडियो पसंद आए तो कृपया लाइक, शेयर और कमेंट भी करें*
#########################################
लेकिन यहां नामांकन लेने के बाद 12 से 16 महीने में उनकी मेधा क्षमता 5 गुना विकसित हो जाती है और वह कठिन से कठिन जोड़, घटाव, गुणा, भाग एक साथ कर उसका जवाब सहज और काफी सरलता के साथ पलक झपकते ही दे देते हैं। श्री अभिषेक ने बताया कि अब औरंगाबाद के बच्चों को इस प्रशिक्षण के लिए पटना, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता जाने की जरूरत नहीं है। प्रशिक्षित शिक्षकों के द्वारा इसकी सारी व्यवस्था SIP ABACUS के माध्यम से औरंगाबाद में ही बच्चों को उपलब्ध कराई जा रही है।
उन्होंने बताया कि विगत 4 वर्षों में यहां के सैकड़े बच्चों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में जिले का नाम रौशन किया। इतना ही नहीं बच्चों की सफलता को देखते हुए अधिकतर अधिकारियों ने भी अपने बच्चों को यहां प्रशिक्षण के लिए भेजना शुरू कर दिया है।