
औरंगाबाद। यदि आप किसी एप से अपने या किसी और के खाते में पैसे का ट्रांसफर कर रहे हैं तो हो जाइए सावधान! यदि सावधान नही हुए तो न आप हो जाएंगे कंगाल क्योंकि शातिर ठगों द्वारा ठगी से आपके खाते से पैसे की निकासी कर ली जाएगी। ऐसा ही एक मामला मंगलवार को नगर थाना में आया।
नगर थाने में आए मामले में औरंगाबाद शाहपुर अखाड़ा निवासी अशोक कुमार यादव धनी एप के कर्मी की ठगी का शिकार हो गए और धनी ऐप के कर्मी ने उन्हें चूना लगाते हुए उनके खाते से ₹29576 की निकासी कर ली। इस संबंध में अशोक ने नगर थाना में एक आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
अशोक ने बताया कि वह इंडस्ट्रियल बैंक के क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं और उस क्रेडिट कार्ड से उन्होंने पैसा धनी एप में ट्रांसफर किया।उसके बाद फिर धनी एप से उन्होंने अपने खाते में पैसा डाला मगर पैसा फंस गया और उनके खाते में ट्रांसफर नहीं हो सका। इसके लिए उन्होंने धनी एप के कस्टमर केयर से बात की। ऐप के केयर कर्मी ने सारी बातें सुनी और फोन काट दिया।
उसके बाद ऐप के कर्मी ने थोड़ी देर बाद एक प्राइवेट नंबर से फोन कर ₹10 का ट्रांसफर खाते में करने की बात की। जैसे ही दस रुपये का ट्रांसफर खाते में किया गया। वैसे ही खाते से पैसे की निकासी शुरू हो गई और इस तरह से 29576 निकाल लिए गए।
बार-बार फोन पर उससे बात होती रही और वह पैसा वापस खाते में आने की बात कह कर दिलासा देता रहा। लेकिन अब उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया है।उन्होंने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। इधर इस मामले में नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।