
औरंगाबाद। महानिदेशक-सह-महासमादेष्टा, गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशाम सेवाएं, बिहार पटना के विज्ञापन सं0-02/2011 के आलोक में औरंगाबाद जिले में गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन हेतु अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता की जॉच आज 25 फरवरी से 02 मार्च तक पुलिस केन्द्र औरंगाबाद में संचालित की जायेगी।
उपर्युक्त नामांकन को लेकर जिला पदाधिकारी, सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक, कांतेश कुमार मिश्रा द्वारा बुधवार को पुलिस लाइन में इसके लिए प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग की गई।
ब्रीफिंग के दौरान बताया गया कि पुलिस लाइन औरंगाबाद के मेन गेट पर आधार कार्ड के जांच एवं बायोमेट्रिक जांच के उपरांत ही अभ्यर्थियों को ग्राउंड के भीतर आने दिया जाएगा। तत्पश्चात मास्टर चार्ट से मिलान करने के उपरांत ही आवेदकों को दौड़ प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा।
इस बहाली के दौरान दौड़ प्रतियोगिता के अतिरिक्त हाई जंप, लॉन्ग जंप एवं शॉटपुट जैसे प्रतियोगिता शामिल हैं जिनसे अभ्यर्थियों को गुजरना होगा एवं इन सभी में सफल अभ्यर्थियों को ही चयनित किया जाएगा। जिला पदाधिकारी ने इन सारी प्रतियोगिताओं को पूरे पारदर्शी तरीके से संचालित करने का निर्देश दिया गया और बताया कि इन सारी प्रक्रियाओं पर प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तत्पर होकर निगरानी रखेंगे।
अंत में सिविल सर्जन, औरंगाबाद को पुलिस लाइन ग्राउंड में अभ्यर्थियों की मेडिकल जांच हेतु मेडिकल टीम के साथ सभी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने हेतु निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत कुमार, एसडीपीओ गौतम शरण ओमी, भूमि सुधार उप समाहर्ता अविनाश कुमार, जिला समादेष्टा रितेश पांडे, वरीय उप समाहर्ता सुजीत कुमार, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, वरीय उप समाहर्ता आलोक राय, गोपनीय शाखा प्रभारी अमित कुमार सिंह, जिला योजना पदाधिकारी राजीव रंजन एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।