
औरंगाबाद। देव प्रखंड सभागार में सोमवार को पंचायत समिति सदस्यों (बीडीसी) की बैठक हुई। जिसमें सदस्यों ने अनुपस्थित रहने वाले प्रखंड विकास पदाधिकारी(BDO) आपूर्ति पदाधिकारी(MO), पीएचईडी, बिजली,शिक्षा आदि कई अधिकारियों के नहीं रहने पर कार्रवाई करने की मांग की।
प्रखंड प्रमुख मानमती देवी और उप प्रमुख कौशल्या देवी ने बताया कि BDC की बैठक में चार पदाधिकारी के अलावे सभी पदाधिकारी बैठक से गायब थे। जिसको लेकर समिति के सदस्यों ने आपत्ति जताते हुए करवाई की मांग की और बैठक का बहिष्कार कर दिया।प्रखंड प्रमुख के द्वारा अनुपस्थित पदाधिकारियों को शोकॉज किया गया।
ज्ञात हो कि पंचायत समिति की स्थाई समिति का गठन, पंचायत समिति विकास योजना का चयन, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, बाल विकास, मनरेगा, शौचालय, प्रधानमंत्री आवास, विद्युत, पशु पालन आदि विभागों के मामले पर विचार-विमर्श किये जाने को लेकर पंचायत समिति की बैठक आयोजित की जाती है और प्रस्ताव लेकर विकास की रूप रेखा तैयार की जाती है।