
मो. फखरुद्दीन
औरंगाबाद जिले के हरिहरगंज और अम्बा के बीच छकनबाग गांव के समीप ट्रक और बाइक की टक्कर से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने इस संबंध में सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर उपस्थित ग्रामीणों और परिजनों को समझा कर शांति व आवागमन चालू करने में लगी है।
बाइक चालक की पहचान नवीनगर प्रखंड के टंडवा पंचायत स्थित पछेयारीबेनी (बेनीगंजहर) गांव के निवासी ननक साव के पुत्र गुड्डू उर्फ अशोक बतलाया जा रहा है। गुड्डू क्या उम्र लगभग 25 वर्ष बताया जा रहा है गुड्डू की बीवी की रो-रो का हाल बेहाल है।
बार-बार अपने बच्चे से लिपट कर रो रही है। एक लड़की जिसकी उम्र तीन वर्ष जबकि लड़का का उम्र लगभग डेढ़ वर्ष बतलाए जा रहा है। खबर लिखे जाने तक शव पोस्टमार्टम के लिए नहीं गया हुआ था।