औरंगाबाद

उर्दू भाषा के विकास को लेकर नगर भवन में आयोजित किए जाएंगे कई कार्यक्रम

औरंगाबाद। उर्दू भाषा को समृद्ध करने एवं इसका बढ़ावा देने के उद्देश्य से उर्दू निदेशालय मंत्रिमंडल सचिवालय बिहार सरकार के योजना अंतर्गत जिला उर्दू भाषा कोषांगों औरंगाबाद के द्वारा समाहरणालय परिसर स्थित नगर भवन में सोमवार 7 मार्च को आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन के तहत नगर भवन में सुबह 10 बजे दिन से वाद विवाद प्रतियोगिता, तकरीर ए मुकाबला तथा फ़रोगे उर्दू सेमिनार एवं ऑल इंडिया मुशायरा का आयोजन होगा। समारोह का उद्घाटन जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया जाएगा।

 

प्रथम सत्र में मैट्रिक इंटर एवं स्नातक स्तर के विद्यार्थियों द्वारा पूर्व निर्धारित विषयों पर आलेख प्रस्तुत किया जाएगा। तत्पश्चात मौलाना अबुल कलाम आजाद की ‘अदबी खिदमत’ विषय पर सेमिनार का आयोजन होगा। सेमिनार की अध्यक्षता सच्चिदानंद सिंहा कॉलेज के उर्दू विभागाध्यक्ष डॉक्टर सैयद मोहम्मद कासिम फरीदी द्वारा किया जाएगा। वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेने वालों तथा सेमिनार में आलेख प्रस्तुत करने वालों को उर्दू भाषा कोषांग की ओर से प्रशस्ति पत्र, आकर्षक पुरस्कार एवं निर्धारित राशि का चेक देकर सम्मानित किया जाएगा।

 

कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जिले के सभी उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों एवं मदरसा के उर्दू शिक्षकों को जिला पदाधिकारी द्वारा पत्र के माध्यम से ससमय कार्यक्रम में भाग लेने हेतु निर्देशित किया गया है। वैसे सभी शिक्षकों के लिए 7 मार्च को उपस्थिति नगर भवन में दर्ज की जाएगी तथा इसकी प्रति जिला पदाधिकारी को उपलब्ध कराई जाएगी।

 

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में ऑल इंडिया मुशायरा का आयोजन किया जाएगा। इस मुशायरे में औरंगाबाद और बिहार के कई नामचीन शायर तशरीफ ला रहे हैं। जिला उर्दू भाषा कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी जावेद इकबाल ने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने सभी लोगों से इस फ़रोगे उर्दू कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।

इसे भी पढ़ें

Back to top button

You cannot copy content of this page