
चितरंजन कुमार
औरंगाबाद। समाज में कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो ऐसी कुकृत्य को कर बैठते हैं जिसे समाज किसी भी सूरत में उसे स्वीकार नहीं करती है।कसूर चाहे कुछ भी हो दंडात्मक कार्रवाई के लिए भारत में भारतीय संविधान के तहत न्यायालय बनाई गई है।उसे अछरज पालन करने हेतु पुलिस और पदाधिकारी बहाल किए गए हैं।जो तहसील स्तर के साथ-साथ गांव स्तर तक सुचारू रूप से कानून व्यवस्था को पालन कराने के लिए हर संभव कार्यरत होते हैं।
इसके विपरीत एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें या दावा किया जा रहा है कि बड़ा भाई छोटे भाई का दुश्मन बन बैठा है और सरेआम गांव की तरफ जाने वाली रोड पर ही उसकी जान लेने पर तुला हुआ है।हालांकि उस छोटे भाई का कसूर क्या है वह वीडियो के साथ साथ वायरल हो रही कैप्शन में नहीं बताई जा रही है।लेकिन उस युवक ने जिस बेरहमी के से एक युवक को मार रहा है वह कहीं ना कहीं कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा करता है।
आसपास के लोग जब उसे छुड़ाने का प्रयास करते हैं तो पीटने वाला युवक उन्हें भी मारने की धमकी देता है।वायरल वीडियो से आ रही आवाज में उसके गांव का नाम तेतरिया बताया जा रहा है।हालांकि वायरल वीडियो के साथ जो कैप्शन लिखी जा रही है उसमें देव थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव बताया जा रहा है।
इस वीडियो की पुष्टि emaatimes नहीं करता है।वायरल वीडियो के संबंध में देव थाना अध्यक्ष मनोज कुमार पांडे से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वीडियो प्राप्त हुई है। उसकी जांच की जा रही है और जांच के बाद अगर यह मामला सत्य पाया जाता है तो युक्त युवक के ऊपर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।