
औरंगाबाद। रफीगंज पुलिस ने बाघासोती गांव से 18 इंच बोल्ट देशी कट्टा थ्रेन्ट के साथ कमलेश यादव को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने इस संबंध में कमलेश की बहन मीना देवी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की है।दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मीना देवी जो पौथु थाना के इटार गांव की रहने वाली है ।दिये गये आवेदन के अनुसार कमलेश की माँ बासमती देवी के मायके सिमरा में जमीन है। उस जमीन में से बासमती देवी अपनी बेटी यानि कमलेश की बहन मीना देवी के नाम पर डेढ़ बिगहा जमीन रजिस्ट्री करने की बात चल रही थी।जिसका कमलेश हमेशा से विरोध करता आ रहा है।
आज जमीन रजिस्ट्री करने के लिए जाना था, तो कमलेश हथियार लेकर जान से मारने की धमकी दे रहा था। जानकारी दे दे की कमलेश तीन बहन एवम दो भाई है।इन सभी घटनाओं की पुलिस की सूचना मीणा देवी के पति इटार गांव निवासी बिनोद यादव ने पुलिस को दिया।
रफीगंज थाना एस आई धर्मेंद्र कुमार सूचना सत्यापन हेतु गांव में जाकर घर की तलाशी लिए तो पलंग पर बिछावन के नीचे से 18 इंच बोल्ट देशी कट्टा थ्रेन्ट बरामद हुआ।थानाध्यक्ष रामएकबाल यादव ने बताया कि हथियार बरामदगी के कमलेश से पूछताछ की गई जो संतोषजनक जवाब नही दे सका।तो उसे गिरफ्तार किया।मामले में बहन मीना देवी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम करवाई की जा रही है।