औरंगाबाद

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नगर भवन में आयोजित हुए कई कार्यक्रम

औरंगाबाद। कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन औरंगाबाद के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन अनुग्रह नारायण नगर भवन औरंगाबाद में किया गया। इस अवसर पर नगर भवन औरंगाबाद में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी, सौरभ जोरवाल, अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त मंजू प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा स ह नजारत उप समाहर्ता मनीष कुमार, राजस्व शाखा के प्रभारी पदाधिकारी अनीशा भारती, जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक समाज सुरक्षा, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, डीपीएम जीविका एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ निरंजय ने संयुक्त रूप से किया।

 

जिला पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सरकार के निर्देशानुसार आज जिला एवं सभी प्रखंडों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। जिला में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिला पदाधिकारी ने बताया कि औरंगाबाद में जिला प्रशासन के द्वारा विभिन्न मंच एवं अवसर प्रदान करके महिलाओं को सशक्त करने का अवसर दिया जा रहा है।

 

औरंगाबाद की बालिकाएं कला शिक्षा, खेल, एवं विज्ञान के क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है। राज्य स्तर पर औरंगाबाद की महिलाओं एवं बालिकाओं के द्वारा विभिन्न उपलब्धि को हासिल किया जा रहा है। जिला प्रशासन के द्वारा इन्हें विभिन्न सुविधाएं भी प्रदान की जा रही है।

 

मंच का संचालन शिक्षिका निर्मला यादव एवं दिव्य प्रकाश ने किया। नगर भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है। इसमें कुटुंबा की डिंपल भूमि औरंगाबाद की मीरा, सरस्वती स्कूल औरंगाबाद की अरणा सिंह, सृष्टि, लक्ष्मी, आकांक्षा शर्मा एवं शिवांगी कुमारी ने भाग लिया।

 

इसके अतिरिक्त कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कुटुंबा की छात्राएं, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय हसपुरा की छात्राएं, देव की प्रतीक्षा कुमारी एवं अन्य छात्राओं के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई।इसके अतिरिक्त जीविका की प्रमिला दीदी एवं कुसुम दीदी ने भी अपने सफलता की कहानी को सुनाया एवं बाल विवाह तथा नशा मुक्ति से संबंधित गीत भी प्रस्तुत किया।

 

कार्यक्रम में सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग से 03 लाभार्थियों को चेक भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम के समापन समारोह में अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला आयोजन समिति के द्वारा सभी शामिल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

इसे भी पढ़ें

Back to top button

You cannot copy content of this page